बाजार खुलते ही एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए चुना ये शेयर! ₹500 से कम का है भाव, चेक करें टारगेट प्राइस
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने के सलाह दी है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) की राय में इस शेयर में पैसा लगा सकते हैं.
एक्सपर्ट ने चुना ये शेयर
एक्सपर्ट ने चुना ये शेयर
Stock to Buy: शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए हर दिन मार्केट एक्सपर्ट किसी ना किसी शेयर में पैसा लगाने के लिए एक दमदार स्टॉक को चुनते हैं. बाजार से पैसा कमाना है तो इस शेयर में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने के सलाह दी है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) की राय में इस शेयर में पैसा लगा सकते हैं. बता दें कि हर दिन मार्केट एक्सपर्ट और ब्रोकरेज कंपनियां अलग-अलग शेयरों पर पैसा लगाने की सलाह देती हैं. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने और मुनाफा कमाने के लिए किसी सॉलिड स्टॉक की तलाश कर रहे हैं तो इस शेयर में दांव लगा सकते हैं. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगाया जा सकता है.
एक्सपर्ट ने चुना ये शानदार शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Universal Cables को चुना है और इस शेयर में पैसा लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये एक बिड़ला ग्रुप कंपनी है. एक्सपर्ट ने बताया कि इस शेयर ने 430 रुपए के लेवल पर High भी बनाया हुआ है और अब ये शेयर वहां से करेक्ट होकर 353 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
💎जैन सा'ब के GEMS ...
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 31, 2023
आज Universal Cables को क्यों चुना संदीप जैन ने?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट...#StocksToBuy #StockMarket @SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/o8yer2xDmA
Universal Cables - Buy
- CMP - 353
- Target Price - 430
- Duration - 4-6 महीने
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
ये कंपनी 1932 से काम कर रही है. वहीं कंपनी के Tie-Ups काफी अच्छे हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि ये पावर सेक्टर की कंपनी है और इसे शेयर को उन्होंने पहले कभी इसलिए नहीं दिया क्योंकि कंपनी पर कर्ज था और कर्ज के कंफ्यूजन में खरीदारी के लिए नहीं दिया था. एक्सपर्ट ने पहली बार इस स्टॉक को खरीदारी के लिए चुना है.
TRENDING NOW
ये भी पढ़ें: निवेश के लिए ब्रोकरेज के पसंदीदा बेहतरीन शेयर, तगड़े मुनाफे के लिए जान लें इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजी
10 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है. कंपनी का प्राइस टू बुक वैल्यू 431 का है. इसके अलावा कंपनी के प्रॉफिट की ग्रोथ 9-10 फीसदी के आसपास है. मार्च 2022 में कंपनी को 31 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था और मार्च 2023 में कंपनी को 41 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था. कंपनी की कुल वैल्यूएशन 1280 करोड़ रुपए की है. शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो इस कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 64 फीसदी है और विदेशी और घरेलू निवेशकों की हिस्सेदारी 3-3.5 फीसदी के आसपास है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:32 PM IST