रॉकेट बना एक्सपर्ट का ये पसंदीदा शेयर, सालभर में दे चुका है 235% रिटर्न; स्टॉक पर अगला टारगेट ₹1090
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने बाजार में पैसा लगाने के लिए एक सॉलिड स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है.
एक्सपर्ट ने चुना ये दमदार शेयर!
एक्सपर्ट ने चुना ये दमदार शेयर!
Stock to Buy: शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए पोर्टफोलियो में ऐसे स्टॉक्स को शामिल करने की जरूरत है, जहां बंपर रिटर्न मिल सके. इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट की राय में खरीदारी कर सकते हैं. शेयर बाजार में पैसा लगाना है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने बाजार में पैसा लगाने के लिए एक सॉलिड स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. मार्केट एक्सपर्ट की राय में इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं. शेयर बाजार में शुक्रवार के ट्रेडिंग के दौरान ठीक-ठाक तेजी है और इस तेजी का फायदा उठाने के लिए निवेशक एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं.
संदीप जैन ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Permanent Magnets को चुना है और इस शेयर में पैसा लगाने की सलाह दी है. इस शेयर में 4-6 महीने के लिए दांव लगा सकते हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी 1960 से काम कर रही है.
💎जैन सा'ब के GEMS ...
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 2, 2023
आज Permanent Magnets को क्यों चुना संदीप जैन ने?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट...#StocksToBuy #StockMarket @SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/udI7denNe5
Permanent Magnets - Buy
- CMP - 965
- Target Price - 1070/1090
- Duration - 4-6 महीने
क्या करती है कंपनी?
एक्सपर्ट ने बताया कि साल 2005 तक ये कंपनी मैगनेट बनाती थी. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी पहले ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए भी काम करती थी. कंपनी के पास 3 मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटी हैं. इसके अलावा कंपनी के पास 475 मेम्बर्स हैं और 72 इंजीनियर इस कंपनी में काम करते हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी गजब की सॉल्यूशन प्रोवाइडर है.
TRENDING NOW
ये भी पढ़ें: अगले हफ्ते कमाकर देगा Tata Group का यह मल्टीबैगर स्टॉक, जानिए ब्रोकरेज का नेक्स्ट टारगेट
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 31 फीसदी है. पिछले 5 साल की प्रॉफिट की ग्रोथ 40 फीसदी और सेल्स की ग्रोथ 20 फीसदी है. एक्सपर्ट ने बताया कि इससे पहले उन्होंने इस स्टॉक 400 के लेवल के आसपास खरीदारी के लिए दिया था और उस समय 450 रुपए का टारगेट प्राइस दिया था. एक्सपर्ट का मानना है कि इस स्टॉक को इस लेवल पर खरीद सकते हैं और निवेशक अपने पोर्टफोलियो में इसे शामिल कर सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:57 PM IST