Stock to Buy: ₹55 का बैंकिंग शेयर देगा धमाकेदार रिटर्न, CLSA ने दी BUY रेटिंग; नोट कर लें TGT
Stock to Buy: रिपोर्ट के मुताबिक ऊंचे ऑपरेटिंग खर्च के चलते रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) में बाधा देखने को मिलेगी. हालांकि, आने वाले दिनो में कुछ अच्छी स्थिति की उम्मीद नजर आ रही है.
Stock to Buy: शेयर बाजार में आज ऊपरी स्तरों से तेज गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स और निफ्टी सपाट कारोबार कर रहे हैं. इस बाजार में तगड़े रिटर्न के लिए ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA ने बैंकिंग सेक्टर से एक दमदार फंडामेंटल वाला शेयर चुना है. जो कमजोर बाजार में भी 36% का तगड़ा रिटर्न देने वाला है. ब्रोकरेज ने IDFC First Bank पर खरीदारी की राय दी है. बता दें कि BSE पर शेयर करीब 2 फीसदी की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है. जबकि मार्केट सुबह की तेजी पूरी तरह गंवा चुका है.
मिलेगा 36% का तगड़ा रिटर्न
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA ने IDFC फर्स्ट बैंक (CLSA on IDFC First Bank) पर खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है. शेयर पर 75 रुपए का टारगेट दिया है. शेयर मंगलवार को 54.76 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक देनदारी को लेकर बैंक की स्थिति अच्छी है. लेकिन आस्किंग रेट ज्यादा रहने का अनुमान है. मर्जर के बार रिटेल ट्रांसफॉर्मेशन और देनदारी अच्छी चल रही है.
शेयर के फंडामेंटल अच्छे
रिपोर्ट के मुताबिक ऊंचे ऑपरेटिंग खर्च के चलते रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) में बाधा देखने को मिलेगी. हालांकि, आने वाले दिनो में कुछ अच्छी स्थिति की उम्मीद नजर आ रही है. एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक सुबह 21.2 लाख शेयरों के कई सौदे हुए. नतीजतन, कमजोर बाजार में भी शेयर 2 फीसदी की मजबूती के साथ 55.88 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है.
IDFC First Bank का प्रदर्शन
TRENDING NOW
शेयर बुधवार को मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है, लेकिन बीते 5 कारोबारी सत्रों में स्टॉक का प्रदर्शन निगेटिव रहा है. हालांकि, शेयर ने 6 महीने में 6% का रिटर्न दिया है. जबकि सालभर की अवधि में 37% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है. शेयर का 52-वीक हाई 64.30 रुपए का स्तर छूआ था, जोकि 15 दिसंबर, 2022 को पंहुचा था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:12 PM IST