Multibagger शेयर कराएगा और कमाई! ₹690 के टारगेट प्राइस के साथ एक्सपर्ट ने दी खरीदारी की राय
Stock to Buy: बाजार में इस उतार-चढ़ाव के बीच अगर किसी स्टॉक की तलाश कर रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है.
Stock to Buy: शेयर बाजार में 2 दिन से मुनाफावसूली देखने को मिल रही है. बाजार में तेजी ने सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचाया, जिसके बाद अब बाजार में प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिल रही है. बाजार में इस उतार-चढ़ाव के बीच अगर किसी स्टॉक की तलाश कर रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. अगर रिटेल निवेशके के तौर पर बाजार में पैसा लगाने का मौका ढूंढ रहे हैं तो शेयर बढ़िया ऑप्शन हो सकता है.
इस शेयर में करें खरीदारी
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Ice Make Refrigeration को चुना है. एक्सपर्ट संदीप जैन ने बताया कि वो पहली बार इस शेयर को खरीदारी के लिए दे रहे हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी 200 करोड़ के मार्केट वैल्यूएशन वाली कंपनी है. ये कंपनी गुजरात स्थित है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 13, 2023
आज Ice Make Refrigeration को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket pic.twitter.com/6Y54Bu5pTW
Ice Make Refrigeration - Buy
CMP - 634
Target Price - 670/690
क्या करती है ये कंपनी?
TRENDING NOW
एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी कोल्ड स्टोरेज से संबंधित काम करती है. इसके अलावा ये कंपनी कोल्ड रूम्स, फ्रिजर्स जैसे प्रोडक्ट्स बनाती है. इस कंपनी का बिजनेस 20 से ज्यादा देशों में है. कंपनी के पास 2 मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स हैं. एक गुजरात और दूसरी तमिलनाडु में है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट ने बताया कि ये 40 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है. एक्सपर्ट के मुताबिक ये स्टॉक ज्यादा महंगा नहीं है. कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 29 फीसदी है. पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 60 फीसदी रही है. इसके अलावा सेल्स की ग्रोथ 30 फीसदी रही है.
एक्सपर्ट का कहना है कि इस कंपनी पर ज्यादा कर्ज नहीं है. एक्सपर्ट के मुताबिक कंपनी पर 27 करोड़ रुपए का कर्ज है, जो बहुत ज्यादा नहीं है. एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले दिनों में ये कंपनी बढ़िया काम करेगी और स्टॉक भी परफॉर्म करेगा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:21 PM IST