पोर्टफोलियो में 'Goodluck' लाएगा एक्सपर्ट का ये स्टॉक! इतने महीने में छुएगा ₹1000 का टारगेट
Stock to Buy: भारतीय शेयर बाजार में तेजी को देखते हुए मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने एक दमदार शेयर पर खरीदारी की राय दी है. इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
Stock to Buy: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में बढ़िया तेजी देखने को मिल रही है. बाजार में तेजी हो या गिरावट, मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन के पास हर दिन कोई ना कोई स्टॉक खरीदारी के लिए होता ही है. भारतीय शेयर बाजार में तेजी को देखते हुए मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने एक दमदार शेयर पर खरीदारी की राय दी है. इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ज़ी बिजनेस के पैनल पर पर हर दिन एक दमदार शेयर को लाते हैं और रिटेल इन्वेस्टर्स को उस शेयर में दांव लगाने की सलाह देते हैं. हालांकि मार्केट में पैसा लगाने से पहले मार्केट के जोखिमों के बारे में पहले से ही जानकारी ले लेनी चाहिए.
संदीप जैन ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Goodluck India को चुना है. एक्सपर्ट की माने तो ये एक बेहतरीन कंपनी है. एक्सपर्ट पहले भी इस शेयर पर खरीदारी की राय दे चुके हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि ये एक ब्रेकआउट वाला स्टॉक है. पहले इस कंपनी का नाम गुडलक स्टील था और बाद में नाम बदलकर गुडलक इंडिया हुआ.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 31, 2023
आज Goodluck India को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket pic.twitter.com/t93VYmEEc2
Goodluck India - Buy
CMP - 868
Target Price - 1000
Duration - 6-9 महीने
क्या करती है कंपनी?
TRENDING NOW
एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी 1986 से काम कर रही है. ये कंपनी इंजीनियरिंग स्ट्रक्चर्स का काम करती है. इसके अलावा ये कंपनी पाइप और ट्यूब बनाने का भी काम करती है. कंपनी में ग्रोथ लगातार बनी हुई है. ये कंपनी ऑटो, रेलवे और रोडवेज सेक्टर को भी कैटर करती है. ये कंपनी 100 अलग देशों में एक्सपोर्ट्स करती है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी का स्टॉक 21 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करती है. इसके अलावा कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी 16 फीसदी के आसपास है. पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 33 फीसदी की रही है और सेल्स की ग्रोथ 24-25 फीसदी रही है. कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 59 फीसदी की है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:42 AM IST