Stocks to Buy: जीरो डेट कंपनी वाला एक्सपर्ट को भी पसंद, शॉर्ट टर्म के लिए दिया ये टारगेट प्राइस
Stocks to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने निवेशकों को पैसा कमाने के लिए एक सॉलिड स्टॉक को चुना है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में पैसा कमाना है तो पोर्टफोलियो में ऐसे स्टॉक को शामिल करने की जरूरत है, जो शॉर्ट हो या लॉन्ग टर्म गमगाप मुनाफा कमाकर दिला सके. ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) की राय में निवेशक मार्केट में पैसा लगा सकते हैं और दमदार मुनाफा कमा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने निवेशकों को पैसा कमाने के लिए एक सॉलिड स्टॉक को चुना है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बाजार में वॉलैटेलिटी का फायदा उठाने के लिए एक्सपर्ट की राय में पैसा लगा सकते हैं. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म में निवेशकों की अच्छी कमाई करा सकता है.
संदीप जैन ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने जिस शेयर में पैसा लगाने की सलाह दी है, वो है De Nora India.एक्सपर्ट ने बताया कि आज वेल्थ क्रिएशन डे है, इसलिए इस स्टॉक को उन्होंने खरीदारी के लिए चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये गजब का स्टॉक है, इसलिए खरीदारी के लिए इस शेयर को चुना है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 24, 2023
आज De Nora India को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट...@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket
📺 LIVE🔗https://t.co/1bjWRX0xvI pic.twitter.com/ohp7l9yw4I
De Nora India - Buy
- CMP - 908
- Target - 980/1050
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट के मुताबिक, कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी 21 फीसदी है. पिछले 3 साल की प्रॉफिट की ग्रोथ 13 फीसदी और सेल्स की ग्रोथ 31 फीसदी है. इसके अलावा ये एक जीरो डेट कंपनी है और इसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन भी 27-28 फीसदी के आसपास है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी भारत में साल 1989 से काम कर रही है.
शुक्रवार को शेयर की परफॉर्मेंस
TRENDING NOW
शुक्रवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान इस शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है. शेयर में 1 फीसदी की गिरावट है लेकिन मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने शॉर्ट टर्म के लिए इस शेयर में पैसा लगाने की सलाह दी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:53 PM IST