बाजार में वॉलैटेलिटी पर भी चमकेगा ये शेयर! मजबूत फंडामेंटल की वजह से एक्सपर्ट बुलिश, जानें TGT
Stock to Buy: हर दिन मार्केट एक्सपर्ट अलग-अलग स्टॉक्स पर पैसा लगाने की सलाह देते हैं. 27 फरवरी के दिन बाजार एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक स्टॉक को चुना है.
Stock to Buy: शेयर बाजार से कमाई करनी है तो पोर्टफोलियो में ऐसे स्टॉक्स को जोड़ सकते हैं, जो निवेशकों को दमदार रिटर्न दिलाएं. ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट या ब्रोकरेज रिपोर्ट की तरफ से चुने गए स्टॉक्स पर पैसा लगा सकते हैं. हर दिन मार्केट एक्सपर्ट अलग-अलग स्टॉक्स पर पैसा लगाने की सलाह देते हैं. 27 फरवरी के दिन बाजार एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक स्टॉक को चुना है. इस स्टॉक में शॉर्ट टर्म के लिहाज से पैसा लगा सकते हैं. अगर आप भी शेयर बाजार में मुनाफा कमाने के लिए किसी दमदार स्टॉक की तलाश कर रहे हैं तो इस शेयर में पैसा लगा सकते हैं.
किस शेयर में करें खरीदारी!
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Poly Medicure को खरीदारी के लिए चुना है. इस स्टॉक में शॉर्ट टर्म के लिहाज से दांव लगाया जा सकता है. एक्सपर्ट ने बताया कि जेम्स में वो पहली बार इस स्टॉक को कवर कर रहे हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी को साल 2018 में मेडिकल डिवाइसेज ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Poly Medicure - Buy
- CMP - 968
- Target - 1130/1150
एक्सपर्ट ने बताया कि दुनिया में कंपनी के 8 प्लांट्स है, इनमें से 5 भारत मे है. कंपनी की मिस्र और चीन में प्लांट हैं. एक्सपर्ट के मुताबिक, इस शेयर में शॉर्ट टर्म के लिहाज से पैसा लगा सकते हैं और ये बढ़िया मुनाफा दिला सकता है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 27, 2023
आज Poly Medicure को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket
🎬देखिए Zee Business LIVE https://t.co/SKO9IMdQZQ pic.twitter.com/z5UtKX52iA
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी के पिछले 3 साल की प्रॉफिट की ग्रोथ 30 फीसदी है और सेल्स की ग्रोथ 15 फीसदी है. इसके अलावा कंपनी पर 129 करोड़ रुपए का कर्ज है. दिसंबर 2021 में कंपनी ने 35 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था और दिसंबर 2022 में कंपनी ने 50 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था.
ये भी पढ़ें: Stocks to Buy Today: कमजोर बाजार में होगी 45% की जोरदार कमाई, इन 5 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज हुए बुलिश-जानें TGT
कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 54 फीसदी के आसपास है. कंपनी में घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी करीब 20 फीसदी है. एक्सपर्ट ने कहा कि मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट है और उसके बाद भी ये शेयर अच्छा परफॉर्म कर रहा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:18 PM IST