Stock to Buy: चौतरफा बिकवाली में ये शेयर कराएगा कमाई! एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए दिया टारगेट
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने मुनाफा कमाने के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. संदीप जैन के मुताबिक, इस शेयर में शॉर्ट टर्म के लिहाज से पैसा लगा सकते हैं.
Stock to Buy: अमेरिकी बाजारों में गिरावट की वजह से घरेलू बाजार में भी गिरावट देखने को मिल रही है. शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली है. इस बिकवाली में भी भारत से पैसा कमाना है तो ऐसे स्टॉक में पैसा लगा सकते हैं, जो मार्केट एक्सपर्ट की पसंद रहा हो. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने मुनाफा कमाने के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. संदीप जैन के मुताबिक, इस शेयर में शॉर्ट टर्म के लिहाज से पैसा लगा सकते हैं. बता दें कि शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी ट्रेडिंग सेशन में जोरदार बिकवाली देखने को मिल रही है. ऐसे में बाजार में पैसा लगाने पर सतर्कता का जरूर ध्यान रखना चाहिए. एक्सपर्ट की राय में इस शेयर में दांव लगा सकते हैं.
एक्सपर्ट ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Elecon Engineering को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये गुजरात स्थित एक कंपनी है और ये कंपनी 1951 से काम कर रही है. एक्सपर्ट ने बताया कि उन्होंने इस स्टॉक को 18 मार्च 2020 में भी खरीदारी के लिए चुना था. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी ने गजब के नतीजे पेश किए हैं.
Elecon Engineering - Buy
- CMP - 386
- Target Price - 430/450
TRENDING NOW
एक्सपर्ट ने बताया कि इंडस्ट्रियल मैन्यूफैक्चरिंग में ये एशिया की सबसे बड़ी कंपनी है. इसके अलावा ये कंपनी ट्रांसमिशन सेक्टर के लिए काम करती है. शॉर्ट टर्म के लिहाज से इस शेयर में पैसा लगा सकते हैं.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 17, 2023
आज Elecon Engineering को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..#stockstobuy @SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_
📺#ZeeBusiness👉 https://t.co/M91ETWFoIf pic.twitter.com/IlzP6wuh6D
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट ने बताया कि ये स्टॉक 19 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है. पिछले 3 साल की प्रॉफिट की ग्रोथ 54 फीसदी है. इसके अलावा 5 सालों की ग्रोथ 69 फीसदी है. एक्सपर्ट ने बताया कि दिसंबर 2021 में कंपनी ने 31 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था और दिसंबर 2022 में कंपनी ने 64 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था. इसके अलावा 4200 करोड़ रुपए की कंपनी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:41 AM IST