Stocks to Buy: इस सरकारी बैंक स्टॉक में होगा तगड़ा मुनाफा! Q3 के बाद ब्रोकरेज बोले- ₹240 तक जाएगा ₹164 का शेयर
Stock to Buy: नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर पर बुलिश हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज ने इस सरकारी बैंक शेयर को पोर्टफोलियो मे शामिल करने या खरीदारी की सलाह दी है. बीते 6 महीने में शेयर करीब 41 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है.
Stock to Buy: बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) के अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही (Q3FY23) के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं. सोमवार (6 फरवरी) को स्टॉक में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी है. दिसंबर 2022 तिमाही में BoB ने रिकॉर्ड तिमाही प्रॉफिट दर्ज किया है. बैंक का नेट प्रॉफिट 75 फीसदी (YoY) उछला है. बैंक की ब्याज से इनकम (NII) भी 26 फीसदी से ज्यादा बढ़ी है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर पर बुलिश हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज ने इस सरकारी बैंक शेयर को पोर्टफोलियो मे शामिल करने या खरीदारी की सलाह दी है. बीते 6 महीने में शेयर करीब 41 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक की तिमाही परफॉर्मेंस मजबूत है. अनुमान से बेहतर नतीजे रहे हैं.
BoB: ब्रोकरेज ने दी Buy की सलाह
ग्लोबल ब्रोकरेज CLSA ने बैंक ऑफ बड़ौदा पर रेटिंग आउटपरफॉर्म से अपग्रेड कर बाय कर दी है. टारगेट 210 रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि Q3 नतीजे दमदार रहे हैं. लोन ग्रोथ मजबूत रही है. तिमाही आधार पर बैंक का कोर मार्जिन 25-30bps बढ़ा है. अडानी ग्रुप को बैंक का एक्सपोजर 5400 करोड़ रुपये है. यह बैंक की वित्त वर्ष 2024 की नेटवर्थ का 5.3 फीसदी है.
जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने बैंक ऑफ बड़ौदा पर 'ओवरवेट' की राय दी है. टारगेट 200 से बढ़ाकर 220 किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि तीसरी तिमाही की नेट इनकम अनुमान से 6 फीसदी ज्यादा रही है. Core PPOP में 31 फीसदी का उछाल है. NIM बढ़कर 3.37 फीसदी हो गया है.
मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने बैंक ऑफ बड़ौदा पर 'ओवरवेट' की सलाह दी है. टारगेट 220 रुपये रखा है. सिटी (Citi) ने BoB पर खरीदारी की सलाह दी है टारगेट 165 से बढ़ाकर 188 किया है. HSBC ने सरकारी बैंक स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 226 से बढ़ाकर 228 किया है.
TRENDING NOW
मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने बैंक ऑफ बड़ौदा पर 240 के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक की एसेट क्वालिटी बेहतर हुई है. बैंक का नेट NPA 1 फीसदी से नीचे आ गया है. नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट (Nuvama Wealth) ने 12 महीने के लिए 195 के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह बनाए रखी है.
BoB: 32% उछल सकता है शेयर
बैंक ऑफ बड़ौदा पर सबसे बुलिश 240 रुपये का लक्ष्य मोतीलाल ओसवाल ने रखा है. 3 फरवरी 2023 को शेयर का भाव 164 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 32 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. बीते 6 महीने में सरकारी बैंक का शेयर 41 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. वहीं, बीते एक साल में निवेशकों को 48 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है.
BoB: कैसे रहे Q3FY23 नतीजे
बैंक ऑफ बड़ौदा का अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही के दौरान नेट प्रॉफिट 75.4 फीसदी उछलकर 3853 करोड़ रुपये हो गया. यह बैंक का रिकॉर्ड तिमाही मुनाफा है. बीते साल की समान तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 2197 करोड़ रुपये था. ब्याज से बैंक की इनकम (NII) 26.5 फीसदी उछलकर 10,818 करोड़ रुपये हो गया. साथ ही नेट इंटरेस्स्ट मार्जिन 24 बीपीएस बढ़कर 3.37 फीसदी हो गया. पब्लिक सेक्टर बैंक का तीसरी तिमाही में ग्रॉस एनपीए 25.3 फीसदी घटकर 41858 करोड़ रुपये रह गया. ग्रॉस एनपीए रेश्यो 7.25 फीसदी (Q3FY22) से घटकर 4.53 फीसदी (Q3FY23) रह गया.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:01 PM IST