अनिल सिंघवी ने इस PSU Stock पर क्यों दी बिकवाली की राय, चेक करें Target Price और Stop Loss
Stock of the Day by Anil Singhvi: आज के ट्रेडिंग सेशन के दौरान अनिल सिंघवी ने एक शेयर का चुनाव किया है और वहां बिकवाली की सलाह दी है. अनिल सिंघवी ने निवेशकों के लिए CONCOR Fut के शेयर को चुना है और वहां बिकवाली की राय दी है.
Anil Singhvi ने बिकवाली के लिए चुना ये शेयर
Anil Singhvi ने बिकवाली के लिए चुना ये शेयर
Stock of the Day by Anil Singhvi: शेयर बाजार से निवेशकों की कमाई कराने के लिए हर दिन मार्केट गुरु अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) एक दमदार स्टॉक को चुनते हैं और Stock of the day सेगमेंट में उस शेयर के बारे में जानकारी देते हैं. इस शो में अनिल सिंघवी एक स्टॉक पर अपनी राय देते हैं. ये राय खरीदारी की या बिकवाली की किसी भी हो सकती है. आज के ट्रेडिंग सेशन के दौरान अनिल सिंघवी ने एक शेयर का चुनाव किया है और वहां बिकवाली की सलाह दी है. अनिल सिंघवी ने निवेशकों के लिए CONCOR Fut के शेयर को चुना है और वहां बिकवाली की राय दी है. बिकवाली (Sell in Market) के लिए अनिल सिंघवी ने 2 टारगेट प्राइस और 1 स्टॉप लॉस (Stop Loss) भी दिया है.
CONCOR Fut में क्यों करें बिकवाली?
अनिल सिंघवी ने बताया कि ये एक सरकारी कंपनी है और अनिल सिंघवी ने इस शेयर पर बिकवाली की राय दी है. अनिल सिंघवी ने 651 रुपए और 643 रुपए के 2 टारगेट प्राइस दिए हैं और 672 रुपए का एक स्टॉप लॉस भी दिया है. बता दें कि मौजूदा समय में कंपनी के शेयर का भाव 662.65 रुपए है.
Stock of The Day ⚡️
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 20, 2023
📢🔴अनिल सिंघवी ने आज किन स्टॉक को चुना बिकवाली के लिए?
क्या है स्टॉपलॉस और टारगेट्स?
देखिए इस विडियों में...
Zee Business LIVE- https://t.co/6Iv9T3ybMq #Concor #StockToSell #StockMarketindia pic.twitter.com/vFN4C6M8t6
इस शेयर में क्यों करनी है बिकवाली?
बता दें कि मुंद्रा और पीपावाव पोर्ट के लिए प्राइसिंग में बड़ी कटौती का ऐलान किया गया है. अनिल सिंघवी ने बताया कि कंपनी की तरफ से बड़ी कटौती लंबे समय के बाद आई है. कंपनी के मुताबिक, वो मार्केट शेयर बनाए रखने के लिए प्राइसिंग में कटौती करना चाहती है.
इन खबरों को भी पड़ सकता है असर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके अलावा अक्टूबर 2023 में मौजूदा CMD का कार्यकाल खत्म होने वाला है. जिसकी वजह से भी इस शेयर पर बिकवाली की राय दी गई है. अनिल सिंघवी ने कहा कि इस कंपनी को लेकर कोई भी पॉजिटिव न्यूज बहरहाल नहीं है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:27 AM IST