मार्केट गुरु Anil Singhvi ने खरीदारी और बिकवाली के लिए चुने 2 शेयर, नोट कर लें टारगेट-स्टॉपलॉस
Stock Of The Day: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने वायदा बाजार से 2 शेयरों को पिक किया है, जो एक्शन के लिए तैयार हैं. इन शेयरों में Bajaj Auto Fut और Asian Paints Fut के शेयर शामिल हैं. इनमें से एक शेयर को बेचना और एक को खरीदने की सलाह है.
Stock Of The Day
Stock Of The Day
Stock Of The Day: विदेशी बाजारों मिलेजुले संकेतों का असर बुधवार (6 दिसंबर) को घरेलू शेयर बाजारों पर दिखाई दिया. बाजार हरे निशान पर खुले. आज के ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स ने 250 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ शुरुआत की और निफ्टी 50 इंडेक्स 70 अंकों की तेजी के साथ खुला. सेंसेक्स और निफ्टी 50 ने रिकॉर्ड स्तर छुआ और कई शेयरों में तेजी देखने को मिली. बाजार की इस हलचल में चुनिंदा शेयर भी फोकस में हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने वायदा बाजार से 2 शेयरों को पिक किया है, जो एक्शन दिखाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. इन शेयरों में Bajaj Auto Fut और Asian Paints Fut के शेयर शामिल हैं. इनमें से एक शेयर को बेचना और एक को खरीदने की सलाह है.
Bajaj Auto Fut बेचें
मार्केट गुरु ने बिकवाली के लिए Bajaj Auto Fut को पिक किया है. उन्होंने कहा कि शेयर को 6230 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ बेचें. शेयर नीचे 6090, 6050ए 6020 का लेवल दिखा सकता है. CSLA ने पूरे टू-व्हीलर्स स्टॉक्स को डाउनग्रेड किया है. बजाज ऑटो को डबल डाउनग्रेड किया है. हालांकि, टारगेट 5670 से बढ़ाकर 6382 किया है.
Asian Paints Fut खरीदें
अनिल सिंघवी ने कहा कि Asian Paints Fut में खरीदारी की राय है. शेयर को 3200 रुपए के स्टॉपलॉस पर खरीदें. शेयर ऊपर में 3285, 3320 और 3345 रुपए का टारगेट टच कर सकता है. उन्होंने कहा कि कंपनी को लोवर क्रूड कीमतों का फायदा होगा. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मैक्वायरी ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है. टारगेट 3800 रुपये प्रति शेयर रखा है.
6th December: STOCK OF THE DAY#BAJAJ #AsianPaints #StockToTrade
— CA Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) December 6, 2023
Zee Business Live : https://t.co/y84dVyxb7c pic.twitter.com/eu6MhSNT4N
TRENDING NOW
11:04 AM IST