BSE MD & CEO से मिल रही है स्टॉक में निवेश की सलाह? निवेशकों के लिए एक्सचेंज ने जारी की सलाह, आप भी जानें
NSE के बाद BSE ने भी अपने मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और CEO सुंदररमण राममूर्ति के शेयरों की सिफारिश करने वाले डीपफेक वीडियो को लेकर निवेशकों को आगाह किया है.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
NSE के बाद BSE ने भी अपने मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और CEO सुंदररमण राममूर्ति के शेयरों की सिफारिश करने वाले डीपफेक वीडियो को लेकर निवेशकों को आगाह किया है. BSE ने बृहस्पतिवार को जारी एक बयान में कहा कि उसके संज्ञान में कुछ ऐसे वीडियो एवं ऑडियो आए हैं जिनमें उसके शीर्ष अधिकारी कथित तौर पर कुछ शेयरों और निवेश के बारे में सुझाव देते हुए नजर आ रहे हैं.
BSE एमडी का डीपफेक वीडियो है वायरल
एक्सचेंज ने इन वीडियो एवं ऑडियो को नकली, अनधिकृत और धोखाधड़ी वाले बताते हुए कहा कि इन्हें अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से तैयार किया गया है. डीपफेक वीडियो को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के इस्तेमाल से मूल सामग्री में हेराफेरी कर तैयार किया जाता है. इससे गलत सूचना फैलने और संबंधित व्यक्ति की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचने का खतरा होता है.
Notice on fake videos of BSE MD & CEO on social media platforms#Notice #BSEIndia pic.twitter.com/HutcF45ZqK
— BSE India (@BSEIndia) April 18, 2024
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
BSE ने कहा कि उसके प्रमुख फेसबुक या किसी अन्य सोशल मीडिया मंच के जरिये ऐसे किसी भी संचार की शुरुआत या समर्थन नहीं करते हैं.
NSE ने भी दी थी सलाह
इसके पहले नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने भी 10 अप्रैल को अपने एमडी एवं सीईओ आशीष कुमार चौहान की शेयर सुझाव वाले डीपफेक वीडियो के खिलाफ एक आगाह करने वाला बयान जारी किया था.
निवेशकों की दी सलाह
बीएसई ने निवेशकों से ऐसे वीडियो एवं ऑडियो पर भरोसा न करने और राममूर्ति का रूप धारण करके भ्रामक तरीकों से प्रसारित फर्जी सलाहों या अवांछित संचार का अनुकरण नहीं करने को कहा.
बीएसई ने कहा कि वह अज्ञात तत्वों द्वारा गलतबयानी को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाएगा. उसने कहा कि कोई भी आधिकारिक संचार केवल आधिकारिक वेबसाइट और एक्सचेंज के सोशल मीडिया हैंडल से ही जारी किया जाता है.
09:26 PM IST