इस Smallcap Stock में शॉर्ट टर्म में बनेगा मोटा पैसा, जानें टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल
Smallcap Stocks to BUY: एक्सपर्ट ने स्मॉलकैप स्टॉक Redington Ltd को शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए चुना है. जानिए इसके लिए टारगेट और स्टॉपलॉस क्या दिया गया है.
Smallcap Stocks to BUY: शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई पर है. इस साल स्मॉलकैप शेयरों ने निवेशकों को मालामाल कर दिया. 2023 में केवल एक कारोबारी सत्र बाकी है. अगर आप शॉर्ट टर्म के निवेशक हैं तो सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट से स्मॉलकैप स्टॉक Redington Ltd को चुना है. यह शेयर एक फीसदी की तेजी के साथ 178 रुपए (Redington Share Price) के स्तर पर बंद हुआ.
Redington Share Price Target
एक्सपर्ट ने रेडिंगटन शेयर के लिए शॉर्ट टर्म टारगेट 190 रुपए और 170 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 196 रुपए और ऑल टाइम हाई 202 रुपए है. 52 वीक का लो 136 रुपए है. दो कारोबारी सत्रों से लगातार इस स्टॉक में तेजी है.
⚡️📊सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 28, 2023
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Redington Ltd को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #AnilSinghvi pic.twitter.com/6KnAoS58SY
क्या करती है Redington Ltd?
यह कंपनी सप्लाई चेन सॉल्यूशन और डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस में है. 235 से अधिक इंटरनेशल ब्रांड्स को यह सर्विसेज देती है. भारत के अलावा टर्की, सउदी अरबह, UAE, सिंगापुर जैसे देशों में भी इसका बिजनेस फैला हुआ है. ऐप्पल, सैमसंग, DELL जैसी दिग्गज कंपनियां को यह सर्विस देती है.
Redington Share Price History
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
वैल्युएशन के लिहाज से यह अट्रैक्टिव है और फंडामेंटल मजबूत है. रिटर्न ऑन इक्विटी 20% और रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड 27% के करीब है. ताइवान की कंपनी इसकी प्रमोटर है. प्रदर्शन की बात करें तो क्लोजिंग आधार पर एक हफ्ते में इस शेयर में 1.15 फीसदी, एक महीने में 12 फीसदी, तीन महीने में करीब 17 फीसदी की तेजी आई है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:50 PM IST