रिटेल सेक्टर के इस Small Cap स्टॉक में मिलेगा 41% रिटर्न! वैल्युएशन आकर्षक, लॉन्ग टर्म के लिए BUY की सलाह
Small Cap Stocks to Buy: ब्रोकरेज का कहना है कि रिटेल सेक्टर की स्मॉल कैप कंपनी की बैलेंसशीट बेहतर है और शेयर अच्छी वैल्युएशन पर है. साथ ही कंपनी का फोकस प्रॉफिटेबल रेवेन्यू ग्रोथ पर है.
Small cap Stocks to Buy
Small cap Stocks to Buy
Small Cap Stocks to Buy: लाइफस्टाइल स्पेस की दिग्गज कंपनी अरविंद फैशन (Arvind Fashion) के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म सिस्टमैटिक्स (Systematix) ने BUY रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि रिटेल सेक्टर की स्मॉल कैप कंपनी की बैलेंसशीट बेहतर है और शेयर अच्छी वैल्युएशन पर है. साथ ही कंपनी का फोकस प्रॉफिटेबल रेवेन्यू ग्रोथ पर है. ऐसे में यह Small Cap Stock खरीदारी के लिए बेहतर नजर आ रहा है. पिछले 6 महीने में यह शेयर करीब 24 फीसदी की तेजी दिखा चुका है.
Arvind Fashion: 41% आ सकता है रिटर्न
ब्रोकरेज फर्म Systematix ने अरविंद फैशन पर खरीदारी की सलाह के साथ अपना कवरेज शुरू किया है. टारगेट 515 रुपये प्रति शेयर रखा है. 18 अक्टूबर 2023 को शेयर का भाव 366 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 41 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. बीते एक साल में शेयर का रिटर्न करीब 10 फीसदी रहा है. 2023 में अब तक शेयर 4-5 फीसदी की बढ़त पर कारोबार कर रहा है. वहीं 6 महीने का रिटर्न करीब 24 फीसदी रहा है.
अरविंद फैशन लाइफस्टाइल स्पेस की एक लीडिंग कंपनी है. इसके पोर्टफोलियो में हर कैटेगरी और प्राइस रेंज के ब्रांड शामिल हैं. इनमें यूएस पोलो एसोसिएशन(USPA), Arrow, Tommy Hilfiger, केल्विन क्लेन (Calvin Klein), फ्लाइंग मशीन ( Flying Machine) और सेफोरा (Sephora) जैसे ब्रांड शामिल हैं. कैपिटल जुटाने के साथ-साथ पोर्टफोलियो रेशनलाइजेशन और मार्जिन में सुधार से कंपनी को अपने बीते सालों की चुनौतियों से उबरने में मदद मिली है.
TRENDING NOW
ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी को USPA ब्रांड से FY24E में 2000 करोड़ रुपये का अनुमान है. वित्त वर्ष 2023 में कंपनी PVH (Tommy + CK) ब्रांड से 1000 करोड़ रेवेन्यू हासिल कर सकती है. फिलहाल कंपनी का फोकस Arrow और Flying Machine ब्रांड को बड़ा करने और सेल्स बढ़ाने पर है. इन दोनों ब्रांड में ग्रोथ और मार्जिन सुधार को लेकर काफी क्षमता है. कंपनी का फोकस केवल प्रॉफिटेबल रेवेन्यू ग्रोथ हासिल करने पर है. इसके चलते नियर टर्म में कंपनी की ग्रोथ अपने पीयर ग्रुप में धीमी रह सकती है. लेकिन कंपनी कैश जेनरेशन और EBITDA/PAT ग्रोथ के मामले में पीयर में टॉप पोजिशन हासिल कर सकता है. कंपनी प्रोडक्ट इनोवेशन और मार्केटिंग खर्च बढ़ा रही है. बेहतर इन्वेंटरी के चलते कंपनी का कैश फ्लो बेहतर हो सकता है. वित्त वर्ष 2026 तक कंपनी डेट फ्री हो सकती है, जिससे कंपनी का रिटर्न रेश्यो बेहतर होगा.
Arvind Fashion: कैसी है वैल्युएशन
ब्रोकरेज फर्म का कहना है, कंजम्प्शन में नियर टर्म टर्म मंदी के बावजूद अरविंद फैशन कम से कम वित्त वर्ष 2025 तक अपना तय टारगेट हासिल कर सकती है. कंपनी ने 100-150bps सालाना मार्जिन में सुधार, 12-15 फीसदी ग्रोथ और 20 फीसदी RoCE का लक्ष्य रखा है. FY23-25E के दौरान कंपनी का revenue/EBITDA/PAT CAGR क्रमश: 12%/24%/96% रहने का अनुमान है. साथ ही FY25E के लिए 21.6 फीसदी RoCE का अनुमान है.
ब्रोकरेज ने शेयर पर 515 के टारगेट पर खरीदारी की सलाह के साथ कवरेज शुरू किया है, जोकि 10x FY25E EV/EBITDA पर आधारित है, यह 47x FY25E P/E मल्टीपल बनेगा. कंपनी के सामने डिमांड में लंबे समय तक सुस्ती, कॉम्पिटिशन में इजाफा, फोकस ब्रांड्स को बड़ा बनाने में विफलता, मार्जिन/वर्किंग कैपिटल और एट्रिशन के मसले कंपनी के लिए कुछ अहम रिस्क हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:22 PM IST