Maharatna Power PSU से इस Small Cap कंपनी को ₹219 करोड़ का ऑर्डर, शेयर में तेजी; 2023 में 250% मिला रिटर्न
Maharatna Power PSU: सरकारी कंपनी से ऑर्डर मिलते ही Small Cap Company ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स के स्टॉक में मूवमेंट देखने को मिला. कंपनी का स्टॉक 1 फीसदी से ज्यादा उछल गया.
Maharatna Power PSU
Maharatna Power PSU
Maharatna Power PSU: पावर सेक्टर की महारत्न PSU कंपनी पावर ग्रिड (Power Grid) से इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (Transformers and Rectifiers) को बड़ा ऑर्डर मिला है. सरकारी कंपनी से ऑर्डर मिलते ही Small Cap Company ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स के स्टॉक में बुधवार (20 दिसंबर) को अच्छा मूवमेंट देखने को मिला. कंपनी का स्टॉक 1 फीसदी से ज्यादा उछल गया. यह स्मॉल कैप स्टॉक ने निवेशकों को इस साल 250 फीसदी से ज्यादा का जोरदार रिटर्न दिया है.
₹219 करोड़ का मिला ऑर्डर
महारत्न पीएसयू कंपनी पावर ग्रिड कॉरपोरेशन से 219 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है. इसके ऑर्डर के कंपनी को 13 110 MVAR, 765kV, फेज- 1 रिएक्टर की डिजाइनिंग, इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चर, टेस्टिंग और सप्लाई करनी है. इसमें फिटिंग के साथ-साथ पूरा एग्जीक्यूशन करना है. यह पूरा काम नोटिफिकेशन के अवार्ड होने की तारीख से 15 महीने के भीतर पूरा करना होगा.
2023 में 250% दिया रिटर्न
इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (Transformers and Rectifiers) के स्टॉक में इस साल निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न मिला है. इस स्मॉल कैप स्टॉक का 2023 में अब तक का रिटर्न करीब 250 फीसदी रहा है. जबकि बीते 6 महीने में शेयर निवेशकों को वेल्थ डबल कर चुका है. इस दौरान स्टॉक का रिटर्न 115 फीसदी से ज्यादा है. बीते 5 साल की परफॉर्मेंस देखें को शेयर अब तक 1280 फीसदी की लंबी छलांग लगा चुका है. स्टॉक का 52 वीक हाई 205.90 रुपये और लो 48.45 रुपये है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है. यहां निवेश की सलाह नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:28 PM IST