इन 4 स्मॉल कैप स्टॉक्स को बनाएं पोर्टफोलियो का 'यूनिक यूथ'; एक्सपर्ट ने दिया 1 साल का टारगेट
SID Ki SIP: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते की थीम 'यूनिक यूथ' (Unique Youth) चुनी है. उन्होंने इसमें 4 क्वालिटी शेयर VIP Industries, Rategain Travel, Barbeque-Nation, Metropolis को शामिल किया है.
SID Ki SIP
SID Ki SIP
SID Ki SIP: शेयर बाजार (Share Market) में लंबी अवधि का नजरिया निवेशकों को दमदार रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वालिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम 'यूनिक यूथ' (Unique Youth) है. उन्होंने इसमें 4 क्वालिटी शेयर VIP Industries, Rategain Travel, Barbeque-Nation, Metropolis को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
क्यों चुनीं Unique Youth थीम
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, आज की थीम यूनिक यूथ है. बाजार कई सारे छोटे-छोटे सेक्टर हैं जिनमें काफी अच्छी कंपनियां हैं. ये कंपनियां यंग हैं और आने वाले समय में तेजी से ग्रोथ हासिल कर सकती है. इसलिए आज की थी में ऊंची ग्रोथ संभावना वाली स्मॉल इंडस्ट्री कंपनियां चुनी हैं.
इन कंपनियों में ग्रोथ रेट औसत से ज्यादा है. 15-30 फीसदी ग्रोथ की संभावना है. इकोनॉमी अगले 6-7 साल में डबल हो सकती है. सरकार का पॉलिसी शिफ्ट और मजबूत पॉलिसी के चलते अनअर्गनाइज्ड से अर्गनाइज्ड सेक्टर में बहुत ज्यादा मजबूती आ रही है. जिस तरह मिडिल क्लास की इनकम बढ़ रही है, उसी तरह उनकी खर्च करने की क्षमता बढ़ रही है. फेस्टिव और वेडिंग सीजन आ रहा है. इसमें डिमांड को सपोर्ट मिलेगा.
SID की SIP: Unique Youth
TRENDING NOW
VIP Industries
लक्ष्य ₹750
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
Rategain Travel
लक्ष्य ₹700
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
Barbeque-Nation
लक्ष्य ₹875
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
Metropolis
लक्ष्य ₹1700
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
🔰SID की SIP: सिद्धार्थ सेडानी ने क्यों चुनी 'Unique Youth' थीम?
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 18, 2023
दमदार थीम वाले किन शेयरों में पैसा लगाएं?
जानिए #SIDKiSIP में - सिद्धार्थ सेडानी के पसंदीदा शेयर... #StocksToBuy #Investment @s_sedani05@AnilSinghvi_
📱: https://t.co/Io7LdaWii1 pic.twitter.com/msR3NPwiZx
11:55 AM IST