दौड़ने को तैयार हैं ये 4 PSU Stocks! एक्सपर्ट ने कहा- खरीद लें, 1 साल में मिलेगा तगड़ा मुनाफा
SID Ki SIP: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस बार सरकारी स्क्वाड (Sarkari Squad) थीम लेकर आए है. उन्होंने इसमें 4 क्वॉलिटी शेयर ONGC, BEML, HPCL, Union Bank को शामिल किया है.
PSU Stocks to Buy
PSU Stocks to Buy
SID Ki SIP: शेयर बाजार (Share Market) में लंबी अवधि का नजरिया निवेशकों को दमदार रिटर्न दिला सकता है. जी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वॉलिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम सरकारी स्क्वाड (Sarkari Squad) है. उन्होंने इसमें 4 क्वॉलिटी शेयर ONGC, BEML, HPCL, Union Bank को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
क्यों चुनीं 'Sarkari Squad थीम
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, आज की SIP थीम 'सरकारी स्क्वाड' है. यह PSU शेयरों पर है. PSU देश की जीडीपी में 20 फीसदी का योगदान देता है. डेवलपमेंट में बहुत अहम रोल है. PSU की ROE में अच्छा सुधार आया है. जो ROE 4-6 फीसदी हुआ करते थे, आज वो 12-13 फीसदी है. इनके मुनाफे में बढ़ोतरी हुई है.
उनका कहना है, बजट में सरकार ने 11.11 लाख करोड़ का कैपेक्स ऐलान किया है. इनकी री-रेटिंग की भी संभावना है. वैल्युएशन के मुकाबले अभी भी पीएसयू शेयर अच्छा है. PE निफ्टी से 40 फीसदी नीचे है. मार्च तिमाही है, ऐसे में PSU स्पेस से बड़े डिविडेंड की भी उम्मीद रहती है. निफ्टी PSE इंडेक्स 6 महीने में 68 फीसदी उछला है.
SID की SIP: Sarkari Squad
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ONGC
लक्ष्य ₹323
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
BEML
लक्ष्य ₹4000
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
HPCL
लक्ष्य ₹560
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
Union Bank
लक्ष्य ₹166
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
01:32 PM IST