TATA Tech समेत ये 4 दिग्गज शेयर हैं कमाई के New Squad, एक्सपर्ट ने बताया नया टारगेट
SID Ki SIP Theme Stocks: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने इस बार की थीम न्यू स्क्वैड (New Squad) रखी है. उन्होंने इसमें 4 क्वॉलिटी स्टॉक Inox India, Jupiter Life, Senco Gold, TATA Tech को शामिल किया है.
SID Ki SIP
SID Ki SIP
SID Ki SIP Theme Stocks: घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में बुधवार (26 जून) को तेजी है. उतार-चढ़ाव वाले बाजार में लंबी अवधि का नजरिया अच्छी कमाई करा सकता है. जी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ दमदार शेयर लेकर आए हैं.
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने इस बार की थीम न्यू स्क्वैड (New Squad) रखी है. उन्होंने इसमें 4 क्वॉलिटी स्टॉक Inox India, Jupiter Life, Senco Gold, TATA Tech को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
क्यों चुनीं New Squad थीम
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, इस बार टी20 वर्ल्ड कप में कई नई टीम हैं जैसेकि अमेरिका, यूगांडा, कनाडा. इनसे नए स्क्वैड बन रहे हैं. ऐसे ही स्क्वैड मार्केट में भी बन रहे हैं. ऐसे में आज की थीम 'न्यू स्क्वैड है. इस थीम पर 4 कंपनियों को चुना है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
मार्केट एक्सपर्ट सेडानी का कहना है, ये कंपनियां हाल बीते 1 साल में लिस्ट हुई हैं. सालभर में करीब 88 आईपीओ आए हैं. इन्होंने करीब 95,000 करोड़ का फंड जुटाया है. इनका मैनेजमेंट दमदार है. ग्रोथ दमदार है. फंड जुटाने से इनके फ्यूचर ग्रोथ को बूस्ट मिलता है. यह नए सेगमेंट में एंट्री करने के लिए मिला है. इनमें सबसे बड़ी बात कि ये अनऑर्गनाइज से ऑर्गनाइज हुए हैं.
SID की SIP: New Squad
Inox India
लक्ष्य ₹1675
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
Jupiter Life
लक्ष्य ₹1380
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
Senco Gold
लक्ष्य ₹1277
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
TATA Tech
लक्ष्य ₹1155
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
03:28 PM IST