दौड़ने को तैयार Limited Edition थीम के 4 दिग्गज शेयर, एक्सपर्ट की राय- खरीद लें, होगा अच्छा मुनाफा
SID Ki SIP Theme Stocks: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते 'लिमिटेड एडिशन' (Limited Edition) थीम लेकर आए हैं. उन्होंने इसमें 4 क्वॉलिटी स्टॉक Inox India, Latent View, Anup Engineering, Borosil Renewable को शामिल किया है.
SID Ki SIP Theme Stocks: शेयर बाजार (Share Market) में रैली के बीच लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट का नजरिया निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ दमदार शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम 'लिमिटेड एडिशन' (Limited Edition) है. उन्होंने इसमें 4 क्वॉलिटी स्टॉक Inox India, Latent View Analytics, Anup Engineering, Borosil Renewable को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
क्यों चुनीं Limited Edition थीम
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, आज की थीम का नाम है 'लिमिटेड एडिशन'. इनमें ऐसे सेक्टर से शेयर हैं, जो छोटे हैं और बहुत ही यूनिक हैं. इनके स्टॉक्स भी लिमिटेड हैं लेकिन दायरा बहुत बड़ा है. इनमें ग्रोथ दमदार हो सकती है. ये मिडकैप और स्मॉल कैप कंपनियां हैं. सरकार के रिफॉर्म्स से यूनिक बिजनेस वाली कंपनियों को लाभ होगा. सरकार के कैपिटल इन्वेस्टमेंट बढ़ने से इन कंपनियों की कमाई बढ़ेगी. अमृत काल का समय है. 2047 में देश की आजादी के 100 साल पूरे होंगे.
मार्केट एक्सपर्ट सेडानी का कहना है, ये थीम नए इमर्जिंग सेक्टर को प्रमोट करता है, जो आने वाले समय में और बढ़ सकते हैं. इन कंपनियों का मजबूत मैनेजमेंट है. दमदार ग्रोथ है, अर्निग गाइडेंस शानदार है. इन कंपनियों में कैपेक्स है. इसके साथ ही इनकी प्रोडक्ट ऑफरिंग यूनिक है. इसलिए आज की थीम है 'लिमिटेड एडिशन'.
SID की SIP: Limited Edition
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Inox India
लक्ष्य ₹1675
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
Latent View Analytics
लक्ष्य ₹630
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
Anup Engineering
लक्ष्य ₹3568
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
Borosil Renewable
लक्ष्य ₹570
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
01:59 PM IST