कमाल के 4 बैंक शेयर! 1 साल में 43% तक दे सकते हैं रिटर्न, एक्सपर्ट ने दी खरीदारी की सलाह
SID Ki SIP: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते 'जमा पूंजी' थीम लेकर आए हैं. इसमें उन्होंने 4 क्वालिटी शेयर ICICI Bank, IndusInd Bank, Federal Bank और Karur Vysya Bank को शामिल किया है.
SID Ki SIP: शेयर बाजार (Share Market) में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश बेहतर रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वालिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम 'जमा पूंजी' है और इसमें 4 क्वालिटी शेयर ICICI Bank, IndusInd Bank, Federal Bank और Karur Vysya Bank को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. इन स्टॉक्स में 43 फीसदी तक की तेजी आने की उम्मीद है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
'जमा पूंजी' थीम क्यों चुना?
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, आज की थीम 'जमा पूंजी' है. यानी, बैंकिंग सेक्टर और बैंकिंग शेयरों की. हाल में खबर आई कि बैंकों में 36 अरब डॉलर का डिपॉजिट आ सकता है. क्योंकि डेट म्यूचुअल फंड्स में टैक्सेशन बढ़ा दिया गया है.इसे टैक्स स्लैब के मुताबिक कर दिया गया है. साथ ही इंडेक्सेशन का बेनेफिट भी हट गया है. इससे बैंकों में बड़ी मात्रा में फंड आ सकते हैं. इसका मतलब कि डेट म्यूचुअल फंड से LTCG का फायदा हटने से बैंकों के डिपॉजिट बढ़ेंगे.
इसके अलावा, लोन की बढ़ती डिमांड से क्रेडिट ग्रोथ बढ़कर 15.7 फीसदी हो गई है. डिपॉजिट ग्रोथ 10 फीसदी से थोड़ी ज्यादा है. आगे और बढ़ने की गुंजाइश है. भारतीय बैंकों के पास पर्याप्त पूंजी है. दुनिया के दूसरे बैंक से बेहतर रेगुलेशन है.
SID की SIP: 'जमा पूंजी'
ICICI Bank
लक्ष्य ₹1094
रिटर्न (1 साल) 28%
एलोकेशन 30%
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
IndusInd Bank
लक्ष्य ₹1408
रिटर्न (1 साल) 36%
एलोकेशन 30%
Federal Bank
लक्ष्य ₹180
रिटर्न (1 साल) 43%
एलोकेशन 20%
Karur Vysya Bank
लक्ष्य ₹135
रिटर्न (1 साल) 38%
एलोकेशन 20%
🔰SID की SIP: क्यों चुनी 'जमा पूंजी' थीम?
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 29, 2023
दमदार थीम वाले किन शेयरों में पैसा लगाएं?💸
सिद्धार्थ सेडानी के पसंदीदा शेयर जानिए #SIDKiSIP में...#stockstobuy #investment @AnilSinghvi_ @s_sedani05
📺LIVE- https://t.co/nvURFKsN0p pic.twitter.com/gGCiIOY1OE
06:31 PM IST