एक्सपर्ट के 4 पसंदीदा स्टॉक्स में मजबूत बनेगा पोर्टफोलियो, 1 साल में कराएंगे अच्छी कमाई; नोट करें टारगेट
SID Ki SIP: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते 'बिल्डिंग ब्लॉक्स' (Building Blocks) थीम लेकर आए हैं. इसमें 4 क्वालिटी शेयर Dalmia Bharat, Birla Corp, Heidelberg cement और Sagar Cements को शामिल किया है.
(Representational)
(Representational)
SID Ki SIP: शेयर बाजार (Share Market) में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश बेहतर रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वालिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम 'बिल्डिंग ब्लॉक्स' (Building Blocks) है और इसमें 4 क्वालिटी शेयर Dalmia Bharat, Birla Corp, Heidelberg cement और Sagar Cements को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है,आज की थीम बुनियाद पर है. यानी जिसमें दम है. इसलिए आज की थीम का नाम 'बिल्डिंग ब्लॉक्स' है. यानी, आज हम सीमेंट स्टॉक्स की बात करेंगे. चीन के बाद भारत दुनिया में सीमेंट का दूसरा सबसे उत्पादक है. 550 मिट्रिक टक सालाना का उत्पादन है. सरकार का कैपेक्स 10 लाख करोड़ (बजट 24) का है. रेल, रोडवेज और हाइवेज हर जगह कंस्ट्रक्शन है.
सेडानी का कहना है, भारत के पास दुनिया का 8 फीसदी सीमेंट उत्पादन क्षमता है. सीमेंट के रॉ मैटीयिरल्स में 30 फीसदी की गिरावट है, जिससे कंपिनयों के मार्जिन्स बेहतर हो सकते हैं. प्री-इलेक्शन साल है. 2024 में चुनाव है. चुनाव के पहले का साल हमेशा से इंफ्रा के लिए बूस्ट देने वाला रहता है. इससे सीमेंट की खपत, मांग में इजाफा होगा. वॉल्यूम ग्रोथ 9-10 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है. पिछले 2 महीने में सीमेंट कंपनियेां ने करीब 10 रुपये प्रति बोरी दाम बढ़ाए हैं.
SID की SIP: Building Blocks
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Dalmia Bharat
लक्ष्य ₹2345
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 30%
Birla Corp
लक्ष्य ₹1270
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 30%
Heidelberg cement
लक्ष्य ₹195
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 20%
Sagar Cements
लक्ष्य ₹283
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 20%
📌SID की SIP: क्यों चुनी Building Blocks थीम?
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 10, 2023
दमदार थीम वाले किन शेयरों में पैसा लगाएं? 💸
सिद्धार्थ सेडानी के पसंदीदा शेयर जानिए #SIDKiSIP में.. #stockstobuy #investment @AnilSinghvi_ @s_sedani05
LIVE - https://t.co/tAyF8IuSPx pic.twitter.com/gcf32aawMu
01:11 PM IST