शॉर्ट टर्म में इन 2 स्टॉक्स में बनेगा पैसा, 8% तक तेजी के बाद जानें अगला टारगेट
Short Term stocks to BUY: एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए Royal Orchid और Ramco Industries को चुना है. इन शेयरों में 8 फीसदी तक तेजी रही. जानें अगला टारगेट क्या है.
Short Term stocks to BUY: लगातार तीसरे दिन बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. बुधवार को सेंसेक्स 65 हजार के पार और निफ्टी 19350 के ठीक नीचे बंद हुआ. बाजार में जारी इस तेजी के बीच सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट के 2 स्टॉक को शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए चुना है. एक शेयर Ramco Industries और दूसरा Royal Orchid Hotels है. आइए जानते हैं कि एक्सपर्ट ने अगला टारगेट क्या दिया है, हाल फिलहाल में इनका प्रदर्शन क्या रहा है और कंपनी का फंडामेंटल कैसा है.
Royal Orchid Share Price Target
होटल इंडस्ट्री इस समय एक्शन में दिख रहे हैं. एक्सपर्ट ने रॉयल आर्किड होटल को शॉर्ट टर्म के लिए चुना. यह शेयर 8 फीसदी की तेजी के साथ 316 रुपए (Royal Orchid Share Price Today) के स्तर पर बंद हुआ. 325 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट और 295 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. 52 वीक का हाई 385 रुपए और लो 206 रुपए है. एक हफ्ते में इस शेयर में 6 फीसदी की तेजी है. एक महीने में 9 फीसदी की गिरावट है. तीन महीने में करीब 14 फीसदी यह स्टॉक टूटा है. बुधवार को यह शेयर 292 रुपए से उछल कर 316 रुपए पर पहुंच गया.
⚡️📊सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 30, 2023
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Ramco Industries और Royal Orchid Hotels को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #AnilSinghvi pic.twitter.com/nXVDxwPgbn
Fundamental Analysis of Royal Orchid
कंपनी का फंडामेंटल मजबूत है. इसकी चेन में 58 होटल्स हैं, जिनमें करीब 4000 कमरे हैं. इस ग्रुप का होटल अलग-अलग सेगमेंट में है. इसमें 5 स्टार, 4 स्टार, रिजॉर्ट समेत सबकुछ शामिल हैं. कंपनी का अग्रेसिव एक्सपैंशन प्लान है. इस समय ओवरऑल होटल इंडस्ट्री में तेजी देखी जा रही है. ऑक्युपेंसी में तेजी आई है. ऐवरेज टैरिफ रेट में भी सुधार आया है.
Ramco Industries Share Price Target
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक्सपर्ट ने दूसरा स्टॉक रैमको इंडस्ट्रीज के रूप में चुना है. यह शेयर भी 7.16 फीसदी उछाल के साथ 191 रुपए (Ramco Industries share price today) के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 224 रुपए और लो 117 रुपए है. एक हफ्ते में इस शेयर में करीब 10 फीसदी और एक महीने में करीब साढ़ें पांच फीसदी की तेजी आई है. एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म टारगेट 200 रुपए और 175 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है. यह कंपनी रूफिंग सीट्स और बिल्डिंग मटीरियल बिजनेस में है. यह रैमको ग्रुप की कंपनी है और स्टॉक अंडर वैल्युड है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:59 PM IST