फेस्टिव सीजन में ये 5 ऑटो शेयर करेंगे मुनाफे की बारिश! Sharekhan का दांव; चेक करें कितना मिलेगा रिटर्न
Top 5 Stocks to buy: ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने ऑटोमोबाइल्स सेक्टर के 5 शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. इनमें Alicon Castalloy, Amara Raja, Apollo Tyres, Ashok Leyland, Bajaj Auto शामिल हैं. इन शेयरों में आगे 28% का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
Sharekhan top 5 auto stocks to buy
Sharekhan top 5 auto stocks to buy
Top 5 Stocks to buy: फेस्टिव सीजन खासकर दशहरा, दिवाली में इस साल ऑटो सेल्स दमदार रहने की उम्मीद है. बीते कुछ महीनों से ऑटो कंपनियों की बिक्री अच्छी रही है. मिड अक्टूबर के बाद नवरात्रि पर रिटेल सेल्स में बूस्ट आने की उम्मीद है. सितंबर 2023 में कंपनियों ने दमदार सेल्स दर्ज की. इस बीच ग्लोबल सेंटीमेंट्स के चलते घरेलू बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. फेस्टिव सीजन को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने ऑटोमोबाइल्स सेक्टर के 5 शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. इनमें Alicon Castalloy, Amara Raja, Apollo Tyres, Ashok Leyland, Bajaj Auto शामिल हैं. इन शेयरों में आगे 28 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
Alicon Castalloy
Alicon Castalloy के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 999 रुपये का है. 5 अक्टूबर 2023 को शेयर का भाव 842 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 19 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Amara Raja
Amara Raja के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 717 रुपये का है. 5 अक्टूबर 2023 को शेयर का भाव 643 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 11 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Apollo Tyres
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Apollo Tyres के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 472 रुपये का है. 5 अक्टूबर 2023 को शेयर का भाव 372 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 27 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Ashok Leyland
Ashok Leyland के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 221 रुपये का है. 5 अक्टूबर 2023 को शेयर का भाव 172 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 28 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Bajaj Auto
Bajaj Auto के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 5,600 रुपये का है. 5 अक्टूबर 2023 को शेयर का भाव 5,024 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 11 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:21 AM IST