SEBI सात कंपनियों की संपत्ति करेगा नीलाम, निवेशकों को मिलेगा अपना पैसा, 15 मई को होगी नीलामी
बाजार नियामक सेबी ने कहा कि वह निवेशकों से अवैध रूप से इक्ट्ठे किये गये पैसे की वसूली के लिए 15 मई को 30 संपत्तियों की नीलामी करेगा.
SEBI सात कंपनियों की संपत्ति करेगा नीलाम, निवेशकों को मिलेगा अपना पैसा, 15 मई को होगी नीलामी
SEBI सात कंपनियों की संपत्ति करेगा नीलाम, निवेशकों को मिलेगा अपना पैसा, 15 मई को होगी नीलामी
बाजार नियामक SEBI ने कहा कि वह निवेशकों से अवैध रूप से इकट्ठा किये गये पैसे की वसूली के लिए 15 मई को 30 संपत्तियों की नीलामी करेगा. जिन कंपनियों की संपत्ति नीलाम की जाएगी, उसमें मंगलम एग्रो प्रोडक्ट्स और पुरुषोत्तम इन्फोटेक इंडस्ट्रीज सहित सात कंपनियां हैं.
इन कंपनियों की होगी नीलामी
नीलामी लगभग 25.64 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य पर की जाएगी. अन्य कंपनियों में बिशाल ग्रुप ऑफ कंपनीज, एनवीडी सोलर लिमिटेड, सन प्लांट बिजनेस, सुमंगल इंडस्ट्रीज लिमिटेड और जीवन साथी ड्रीम प्रोजेक्ट्स शामिल हैं. सेबी जिन संपत्तियों की नीलामी करेगा, उनमें पश्चिम बंगाल और ओडिशा में जमीन, इमारतों वाली भूमि और फ्लैट शामिल हैं. भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एक नोटिस में कहा कि इसकी नीलामी 25.64 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य पर की जाएगी.
15 मई को होगी नीलामी
सेबी ने मंगलम एग्रो प्रोडक्ट्स, पुरुषत्तम इन्फोटेक इंडस्ट्रीज, जीवन साथी ड्रीम प्रोजेक्ट्स, सन प्लांट बिजनेस, बिशाल ग्रुप, सुमंगल इंडस्ट्रीज और एनवीडी सोलर के साथ-साथ उनके प्रवर्तकों/निदेशकों के खिलाफ राशि की वसूली के लिए संपत्तियों की बिक्री को लेकर बोलियां आमंत्रित की हैं. यह कदम निवेशकों का पैसा वसूलने के बाजार नियामक के प्रयास का हिस्सा है. सेबी ने एड्रोइट टेक्निकल सर्विसेज को संपत्तियों की बिक्री में सहायता के लिए नियुक्त किया है.
30 कंपनियों की होगी नीलामी
TRENDING NOW
नीलामी में रखी जा रही 30 संपत्तियों में से नौ मंगलम एग्रो प्रोडक्ट्स, छह बिशाल समूह की कंपनियों, पांच एनवीडी सोलर के निदेशकों की, चार सन प्लांट बिजनेस लि. और तीन संपत्तियां सुमंगल इंडस्ट्री से संबंधित हैं. इसके अलावा, दो संपत्तियां जीवन साथी ड्रीम प्रोजेक्ट्स और एक पुरुषोत्तम इन्फोटेक इंडस्ट्री से जुड़ी हैं. नियामक ने कहा कि नीलामी 15 मई को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक ऑनलाइन आयोजित की जाएगी.
12:23 PM IST