खबरों के दम पर आज RIL, हिंदुस्तान जिंक, HUL, JSW Steel, PVR जैसे स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन; यहां कमाई के मौके
Stocks In News: हिंदुस्तान यूनिलीवर, हिंदुस्तान जिंक, PVR, कैनफिन होम्स जैसी कंपनियों ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. आज रिलायंस इंडस्ट्रीज, बंधन बैंक, HDFC लाइफ और JSW स्टील के नतीजे आएंगे.
Stocks In News: मंदी की आशंका से अमेरिकी बाजार में लगातार तीसरे दिन कमजोरी रही और डाओ जोन्स 252 अंक फिसला. गोल्ड 1933 डॉलर पर नौ महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. कच्चे तेल में 1.5 फीसदी की तेजी रही और यह 86 डॉलर के ऊपर है. HUL ने रॉयल्टी बढ़ाई है. रिजल्ट अनुमान से बेहतर है.आज निफ्टी में रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC Life और JSW Steel के नतीजे आएंगे. वायदा बाजार की 7 कंपनियां LTI Mindtree, Coforge, Atul, Bandhan Bank, RBL Bank, IEX और Petronet LNG के भी नतीजे आएंगे. जी बिजनेस के ऐनालिस्ट अरमान नाहर से जानते हैं कि आज कौन से स्टॉक्स चर्चा में रहेंगे.
HUL, AU Small Finance का रिजल्ट कैसा रहा
19 जवनरी को देश की दिग्गज FMCG कंपनी HUL ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी का कंसो मुनाफा 12% बढ़कर 2,505 करोड़ रुपए रहा. कंपनी की बिक्री 16% बढ़ी और यह 14986 करोड़ रुपए रही. मार्जिन घटकर 23.2 फीसदी पर आ गया. AU Small Finance बैंक का रिजल्ट अनुमान से बेहतर रहा. NII में 40.5 फीसदी की तेजी रही और यह 1153 करोड़ रही. मुनाफा 30 फीसदी उछाल के साथ 393 करोड़ रहा. प्रोविजन्स में 42 फीसदी की गिरावट आई है. ग्रॉस एनपीए घटकर 1.81 फीसदी और नेट एनपीए घटकर 0.5 फीसदी रहा.
🎬#HUL, #AUSmallFinanceBank, #CanfinHomes, #PVR समेत आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 20, 2023
किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन?
बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए यहां #StockInNews में..@ArmanNahar #StocksInFocus
📺Zee Business LIVE - https://t.co/odmVF1PK3b pic.twitter.com/kElFJ5zzsr
PVR का रिजल्ट अनुमान से बेहतर रहा
PVR का रिजल्ट अनुमान से बेहतर रहा. इनकम में 37 फीसदी की तेजी रही और यह 941 करोड़ रही. प्रॉफिट में 16 करोड़ का रहा. मार्जिन 22.4 फीसदी से बढ़कर 30.1 फीसदी रहा. Anant Raj का रिजल्ट आया है. इनकम में 173 फीसदी की तेजी आई है. प्रॉफिट में 286 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 45.63 करोड़ रहा. मार्जिन 23.1 फीसदी से घटकर 19.9 फीसदी रहा.
Can Fin Homes का शानदार रिजल्ट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Can Fin Homes के प्रॉफिट में सालाना आधार पर 31 फीसदी का उछाल आया और यह 151.5 करोड़ रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम यानी NII में 22.23 फीसदी की तेजी रही और यह 251.71 करोड़ रही. ग्रॉस NPA में 2 बेसिस प्वाइंट्स का सुधार आया और यह 0.60 फीसदी रहा. नेट एनपीए 5 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 0.30 फीसदी रहा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:38 AM IST