₹55 वाले इस पावर PSU शेयर में BUY की सलाह, निवेशकों को होगी तगड़ी कमाई; 6 महीने में 73% रिटर्न
Miniratna PSU Stocks to buy: ब्रोकरेज हाउस एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) ने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. बीते 6 महीने में यह शेयर करीब 73 फीसदी उछल चुका है.
PSU Stocks to buy
PSU Stocks to buy
Miniratna Stocks to buy: सार्वजनिक क्षेत्र की पावर प्रोड्यूसर 'मिनीरत्न' कंपनी (Miniratna company) SJVN लिमिटेड के शेयर में शुक्रवार (11 अगस्त) को 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही. कंपनी ने हाल में अप्रैल-जून 2023 तिमाही के नतीजे जारी किए. कंपनी के नतीजे कमजोर रहे. मुनाफा और आय में गिरावट देखने को मिली. हालांकि, बेहतर आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) ने PSU शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. बीते 6 महीने में यह शेयर करीब 73 फीसदी उछल चुका है.
SJVN: ₹65 का लेवल करेगा टच
एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने SJVN के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 65 रुपये रखा है. 10 अगस्त 2023 को शेयर का भाव 54.40 रुपये पर बंद हुआ था. ब्रोकरेज का कहना है कि SJVN के पास 2 GW ऑपरेशंस है जबकि 55 GW का डेवपलमेंट पोर्टफोलियो है. कंपनी ने FY27E तक 12.5 और FY30E तक 25 GW की क्षमता हासिल करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है. इसके अलावा कंपनी को पम्प्ड स्टोरेज प्रोजेक्ट्स में कदम रखने और अपने RE टारगेट के लिए सही समय का इंतजार है.
SJVN: कैसे रहे Q1 नतीजे
सरकारी पावर कंपनी 'मिनीरत्न' PSU कंपनी (Miniratna company) SJVN लिमिटेड ने अप्रैल-जून 2023 तिमाही के नतीजे जारी किये. कंपनी को का चालू वित्त वर्ष की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 55 फीसदी से ज्यादा घटकर 271.75 करोड़ रुपये रह गया. कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में नेट प्रॉफिट 609.23 करोड़ रुपये था. नतीजे के दिन SJVN के शेयर में मूवमेंट देखने को मिला. कारोबार के आखिर में कंपनी का शेयर 1.79 फीसदी गिरकर 54.90 रुपये पर बंद हुआ.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
SJVN ने शेयर बाजार को बताया कि जून तिमाही (Q1FY24) के दौरान कंपनी की आय भी घटकर 744.39 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,072.23 करोड़ रुपये थी. जून तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च 358.16 करोड़ रुपये रहा. जो पिछले साल की समान तिमाही में 420.44 करोड़ रुपये था. कंपनी का डेट इक्विटी रेश्यो 0.54 फीसदी रहा, जो पिछले साल जून तिमाही में 0.40 फीसदी था.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:27 PM IST