Midcap Stocks: ये PSU Stock 1-3 महीने में दिलाएंगे 25% तक रिटर्न, जानें एक्सपर्ट के टारगेट
Midcap Stocks में तेजी जारी है. एक्सपर्ट ने 3 बेहतरीन मिडकैप शेयरों को निवेशकों के लिए चुना है. शॉर्ट टर्म के लिए Railtel Corporation को चुना गया है. बीते 3 महीने में इसमें 47% का उछाल आया है. अगले 3 महीने में 25% तक और उछाल की उम्मीद है.
शेयर बाजार में आज फिर बड़ी गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 440 अंक फिसलकर 66266 पर बंद हुआ. हालांकि, मिडकैप इंडेक्स में आज लगातार तीसरे दिन तेजी रही. NIFTY Midcap 100 में करीब आधे फीसदी की तेजी रही है और यह 37200 के ऊपर बंद हुआ. इस तेजी के बाजार में JM फाइनेंशियल के आशीष चतुरमोहता ने 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स (Top Midcap Stocks) को निवेशकों के लिए चुना है. जानिए इनके लिए एक्सपर्ट ने क्या स्ट्रैटिजी बताई है.
Railtel Corporation Share
शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने रेलटेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड को चुना है. यह शेयर आधे फीसदी की तेजी के साथ 168 रुपए के स्तर (Railtel Corporation Share Price) पर बंद हुआ. इसने कारोबार के दौरान 172 रुपए का 52 वीक का नया हाई बनाया, लो 92 रुपए का है. अगले 1-3 महीने का टारगेट 210 रुपए तक का है. क्लोजिंग के मुकाबले यह 25% ज्यादा है. रेलवे के डिजिटलाइजेशन का फायदा कंपनी को होगा. कंपनी का ऑर्डर बुक 4500 करोड़ रुपए के करीब है. यह एक मिनिरत्न PSU है जो इंडियन रेलवे के साथ स्ट्रैटिजिक रिलेशनशिप में है.
#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 27, 2023
शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए JM फाइनेंशियल के आशीष चतुरमोहता के 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Railtel India
Positional Term-Uniparts India
Long Term- Hindware Home Innovation@AnilSinghvi_ @AshishChatur #StockToBuy pic.twitter.com/DlG0bpe4QN
Railtel Share Performance
रेलटेल कॉर्पोरेशन के शेयर में एक हफ्ते में 16 फीसदी, एक महीने में 26 फीसदी और तीन महीने में 47 फीसदी का उछाल आया है. फरवरी 2021 में कंपनी का आईपीओ आया था और इश्यू प्राइस 93-94 रुपए का था. 26 फरवरी 2021 को कंपनी की लिस्टिंग हुई थी. 3 मार्च 2021 को कंपनी का शेयर 189.45 रुपए के ऑल टाइम हाई पर पहुंचा था. 31 मार्च 2022 को इसने 84 रुपए का ऑल टाइम लो बनाया था.
Hindware Home Innovation Share
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के निवेशकों के लिए हिंदवेयर होम इनोवेशन को चुना है. यह शेयर 618 रुपए (Hindware Home Innovation Share Price) पर बंद हुआ. अगले 9-12 महीने का टारगेट 750 रुपए खा है. 570 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक का हाई 629 रुपए का है और लो 301 रुपए का है. बीते तीन महीने में इस स्टॉक में करीब 60 फीसदी का उछाल आया है. एक्सपर्ट का टारगेट वर्तमान स्तर से 21 फीसदी से ज्यादा है. फंडामेंटल्स की बात करें तो
Uniparts India Share
पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने यूनिपार्ट्स इंडिया लिमिटेड को चुना है. यह शेयर 661 रुपए (Uniparts India Share Price) के स्तर पर है. कंपनी की लिस्टिंग दिसंबर 2022 में हुई थी. IPO का इश्यू प्राइस 577 रुपए का था. 52 वीक का हाई 673 रुपए का है जबकि लो 501 रुपए का है. एक महीने में स्टॉक में 19 फीसदी और तीन महीने में 24 फीसदी का उछाल आया है. एक्सपर्ट ने टेक्निकल आधार पर अगले 3-6 महीने का टारगेट 800 रुपए का है. वर्तमान स्तर से यह 21 फीसदी से ज्यादा है. फंडामेंटल टारगेट इससे भी ज्यादा का बताया गया है. आने वाले 2-3 सालों के लिए कंपनी 16 फीसदी का औसत ग्रोथ उम्मीद कर रही है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:54 PM IST