इन 4 PSU बैंक शेयरों में बना खरीदारी का तगड़ा मौका, 1 साल में 128% तक दे चुके हैं रिटर्न
PSU Banks share to Buy: ब्रोकरेज हाउस ने मौजूदा वैल्युएशन और नियर-टर्म एसेट क्वालिटी को देखते हुए इस सेक्टर में SBI, केनरा बैंक (Canara Bank), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) और बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) में खरीदारी की सलाह दी है.
PSU Banks share to Buy
PSU Banks share to Buy
PSU Banks share to Buy: सरकारी बैंक शेयर जून तिमाही (1QFY24) के नतीजों के बाद खरीदारी के लिए आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) का कहना है कि PSU बैंक सस्ते वैल्युएशन पर ट्रेड कर रहे हैं. ज्यादातर बैंकों का रिटर्न ऑन एसेट्स (ROAs) +1% दर्ज किया गया. जोकि अनुमान से 4 फीसदी ज्यादा रहा है. नियर टर्म में इन PSU बैंकों का ROA 1 फीसदी से ऊपर बना रह सकता है. ब्रोकरेज हाउस ने मौजूदा वैल्युएशन और नियर-टर्म एसेट क्वालिटी को देखते हुए इस सेक्टर में SBI, केनरा बैंक (Canara Bank), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) और बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) में खरीदारी की सलाह दी है.
PSU Banks: बैंकों का RoA बेहतर
एंटिक ब्रोकिंग का कहना है कि क्रेडिट कॉस्ट में कमी और साइक्लिक गेन के चलते नियर टर्म में इन पीएसयू बैंकों का +1% फीसदी का RoAs बना रह सकता है. हालांकि, ट्रेडिंग गेन को लेकर अस्थिरता और राइटऑफ रिकवरी में सुस्ती के चलते RoA को बनाए रखने की चुनौती रह सकती है. इस चुनौती से निपटने के लिए बैंकों को एसेट क्वॉलिटी में बिना समझौता किए लेंडिंग यील्ड लगातार बेहतर बनाना होगा.
ब्रोकरेज का कहना है कि कैपिटल जरूरतों को पूरा करने की बैंकों की तैयारी का एक बड़ा रोल होगा. ऐसे में PSU बैंकों का लॉन्ग टर्म कम्फर्ट के लिए भी बहुत कुछ करने की जरूरत हो. बहरहाल, नियर टर्म एसेट क्वॉलिटी साइकिल, अर्निंग्स, कैपिटलाइजेशन में मौजूदा वैल्युएशन और स्ट्रक्चरल क्षमता का इनकी बैलेंस शीट को फायदा होगा. RoEs (रिटर्न ऑन इक्विटी) 11 से 18 फीसदी की रेंज में रहेगा. इससे इन बैंकों में चुनिंदा मौके बनेंगे.
PSU Banks: कहां बनेगा मौका
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज हाउस ने SBI और केनरा बैंक को PSU बैंक स्पेस में अपनी पसंदीद बताया है. इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है. साथ ही यूनियन बैंक पर रेटिाग अपग्रेड कर खरीदारी की की है. PNB पर ब्रोकरेज ने होल्ड की सलाह बरकरार रखी है.
SBI
रेटिंग: BUY
टारगेट: 700
CMP: 577
1 साल का रिटर्न: 11 फीसदी
Canara Bank
रेटिंग: BUY
टारगेट: 400
CMP: 333
1 साल का रिटर्न: 44 फीसदी
Bank of Baroda
रेटिंग: BUY
टारगेट: 225
CMP: 193
1 साल का रिटर्न: 58 फीसदी
Union Bank of India
रेटिंग: BUY
टारगेट: 110
CMP: 92
1 साल का रिटर्न: 129 फीसदी
(नोट: CMP- 23 अगस्त 2023, रिटर्न: 24 अगस्त 2023 तक)
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:30 PM IST