इस PSU Bank के लिए ब्रोकरेज ने बढ़ाया भाव, 2024 के मिला यह नया टारगेट
PSU Bank Stocks to BUY: साल 2023 में सरकारी बैंकों ने आउट परफॉर्मेंस दिखाया है. शेयरखान ने बैंक ऑफ इंडिया के लिए अपने टारगेट प्राइस को नए साल के लिए अपग्रेड किया है.
PSU Bank Stocks to BUY: इस साल शेयर बाजार ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. खासकर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और कंपनियों ने आउट परफॉर्मेंस दिखाया है. 2023 में निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स ने 32 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई. नए साल के लिए ब्रोकरेज फर्म ने बैंक ऑफ इंडिया शेयर के लिए अपना टारगेट बढ़ाया है. यह शेयर 112 रुपए (Bank Of India Share Price) पर बंद हुआ.
Bank Of India Share Price Target
शेयरखान ने इस बैंक स्टॉक में खरीद की सलाह दी है और अपना टारगेट बढ़ाकर 135 रुपए कर दिया है. वर्तमान स्तर से यह 20 फीसदी ज्यादा है. अपनी रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने कहा कि रिटर्न रेशियो में लगातार सुधार आ रहा है. असेट क्वॉलिटी भी बेहतर हो रही है. सेक्टोरल टेलविंड का भी फायदा मिल रहा है. FY24 की दूसरी छमाही में ROA यानी रिटर्न ऑन असेट्स 1% पर पहुंचने की उम्मी है और यह मीडियम टर्म में बरकरार रहेगा.
Bank Of India Share की वैल्युएशन अट्रैक्टिव
बैंक ने कहा कि कोविड के बाद जो लोन बांटे गए हैं वे हाई क्वॉलिटी लोन हैं और डिफॉल्ट की बहुत कम संभावना है. लोअर स्लीपेज का ट्रेंड लगातार बने रहने की उम्मीद है. 112 रुपए के भाव पर यह शेयर FY25/FY26 की अनुमानित एस्टिमेटेड बुक वैल्यु (ABV) के मुकाबले 0.7x/0.6x टाइम्स पर कारोबार कर रहा है, जो अट्रैक्टिव वैल्युएशन है.
11-12% लोन ग्रोथ की उम्मीद
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
हाल ही में बैंक ने कैपिटल रेज किया है जिसके बाद मैनेजमेंट का मानना है कि बैलेंसशीट और मजबूत होगा. हाई क्वॉलिटी CET-1 कैपिटल ~13.8% पर पहुंच गया है. इस फिस्कल में लोन ग्रोथ 11-12% रहने की उम्मीद है. 70 हजार करोड़ रुपए का क्रेडिट पाइपलाइन है.
Bank Of India Share Price History
यह शेयर 112 रुपए पर बंद हुआ. 2023 में इस स्टॉक ने 121 रुपए का हाई 12 दिसंबर को बनाया. 27 फरवरी को 66 रुपए का लो बनाया था. इस साल इस स्टॉक ने 28 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:55 AM IST