₹90 वाले इस PSU Bank में खरीद की सलाह, 3 महीने में देगा झमाझम रिटर्न; जानें टारगेट क्या है
शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए ब्रोकरेज फर्म ने 90 रुपए वाले PSU Bank स्टॉक को चुना है. इस स्टॉक में 3 महीने के लिहाज से निवेश की सलाह है. जानिए टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस क्या है.
रिजर्व बैंक ने महंगाई के अनुमान को बढ़ा दिया है. इसके अलावा बैंकिंग सेक्टर से एक्सेस लिक्विडिटी को कम करने के लिए 10 फीसदी के इंक्रीमेंटल CRR को लागू किया है. यही वजह है कि बैंकिंग स्टॉक्स पर आज दबाव दिखा. बैंक निफ्टी में 0.76 फीसदी और PSU Bank इंडेक्स में 0.81 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. अगर आप शॉर्ट टर्म के निवेशक हैं और अपने लिए अच्छे स्टॉक्स की तलाश में हैं तो ब्रोकरेज फर्म ने 3 महीने के लिहाज से एक सरकारी बैंक स्टॉक पर भरोसा जताया है.
Union Bank of India
ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने अगले 3 महीने के लिहाज से यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को निवेशकों के लिए चुना है. इसे ग्लैडिएटर स्टॉक के रूप में चुना गया है. यह शेयर 1.4 फीसदी की गिरावट के साथ 90 रुपए (Union Bank of India share price) के स्तर पर बंद हुआ. ब्रोकरेज ने कहा कि Nifty PSU Banking Index एक दशक के लंबे कंसोलिडेशन के बाद नई तेजी को पूरी तरह तैयार है. आने वाली तिमाही में PSU Banks का प्रदर्शन शानदार रहने की उम्मीद है. इस साल के शुरू से ही यूनियन बैंक के शेयरों में कंसोलिडेशन दिखा है. स्ट्रक्चरल आधार पर इसमें तेजी की संभावना बन रही है. ऐसे में मीडियम टर्म के लिए निवेशकों को खरीद की सलाह है.
Union Bank of India share target price
ब्रोकरेज ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शेयर के लिए अगले 3 महीने का टारगेट 102 रुपए और स्टॉपलॉस 82 रुपए का दिया गया है. 86-89 रुपए के रेंज में खरीद की सलाह है. आज यह स्टॉक दायरे में बंद हुआ. टारगेट प्राइस 13 फीसदी से ज्यादा है. ब्रोकरेज ने अपनी पोर्टफोलियो स्ट्रैटिजी में ग्लैडिएटर स्टॉक्स में मैक्सिमम 35% तक निवेश की सलाह दी है. किसी भी ग्लैडिएटर स्टॉक में पोर्टफोलियो का मैक्सिमम 10-13 फीसदी तक ही निवेश करें. यह अपॉर्च्युनिटी आधारित निवेश होता है. इसमें निवेश का नजरिया 6 महीने तक का रखना चाहिए. 15-20 फीसदी तक रिटर्न की उम्मीद होती है.
Union Bank of India share performance
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में रिजल्ट का ऐलान किया है. स्टॉक के प्रदर्शन की बात करें तो एक महीने में करीब 11 फीसदी, तीन महीने में 28 फीसदी, इस साल अब तक 12 फीसदी, एक साल में 132 फीसदी और तीन साल में 205 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.
Union Bank of India Q1 Results
बैंक के जून तिमाही के रिजल्ट की बात करें तो यह देश की 5वीं सबसे बड़ी पब्लिक सेक्टर बैंक है. PSB बैंकिंग बिजनेस में इसका मार्केट शेयर 9.5 फीसदी है. 8561 ब्रांच का नेटवर्क है. 1095 ATMs का नेटवर्क है. जून तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट डबल होकर 3236 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 7179 करोड़ रुपए का रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम 7582 करोड़ रुपए से बढ़कर 8840 करोड़ रुपए रही.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:55 PM IST