पाइप बनाने वाली कंपनी का शेयर अपने लो पर पहुंचा, ब्रोकरेज ने दी BUY की सलाह; 35% मिलेगा रिटर्न
Pipe Stocks to BUY: प्रिंस पाइप्स पॉलीमर पाइप बनाने वाली देश की दिग्गज कंपनी है. इस हफ्ते शेयर ने 52 वीक का लो बनाया जिसके बाद ब्रोकरेज ने 35 फीसदी के दमदार रिटर्न के लिए खरीद की सलाह दी है.
Pipe Stocks to BUY: प्रिंस पाइप पॉलीमर पाइप्स बनाने वाली देश की दिग्गज कंपनी है. पिछले कुछ समय में इस स्टॉक्स में जबरदस्त करेक्शन आया है. 18 मार्च को इस स्टॉक ने 521 रुपए का 52 वीक का लो बनाया. कंपनी ने हाल ही में बाथवेयर ब्रांड Aquel का एक्वीजिशन 55 करोड़ रुपए में किया है. 21 मार्च को कंपनी की तरफ से ऐनालिस्ट एंड इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया जिसके बाद ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी है और बड़ा टारगेट दिया है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में यह शेयर करीब 2 फीसदी की तेजी के साथ 555 रुपए (Prince Pipes Share Price) के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
Prince Pipes Share Price Target
घरेलू ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने Prince Pipes में खरीद की सलाह दी है और 737 रुपए का टारगेट दिया है. गुरुवार क्लोजिंग के मुकाबले यह टारगेट 35 फीसदी ज्यादा है. अपनी रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने बाथवेयर ब्रांड “Aquel” का अधिग्रहण 55 करोड़ रुपए में किया है. इस डील के तहत कंपनी को 8-10 करोड़ की लैंड मिली है. कंपनी का प्लांट एंड मशीनरी मिली है जिसकी रिप्लेसमेंट कॉस्ट 40 करोड़ रुपए के करीब है. इसके साथ में 30 बाथवेयर डिस्ट्रीब्यूटर भी मिले हैं.
Prince Pipes में क्यों खरीद की सलाह
ब्रोकरेज का मानना है कि यह असेट कंपनी के लिए 100-120 करोड़ का रेवेन्यू और 13–15% का मार्जिन जेनरेट कर सकता है. FY24 की चौथी तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन फ्लैट रहने की उम्मीद है. नजर अब FY25 की पहली तिमाही के रिजल्ट पर होगी. ऐसे में फिलहाल टारगेट प्राइस को 772 रुपए से घटाकर 737 रुपए कर दिया गया है, लेकिन BUY की रेटिंग बरकरार है.
Prince Pipes Share Price History
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Prince Pipes का शेयर आज करीब 2 फीसदी की तेजी के साथ 555 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 52 वीक का हाई 775 रुपए है जो इसने 5 जनवरी 2024 को बनाया था. 18 मार्च को इसने 521 रुपए का लो बनाया था. ऊपरी स्तर से 30% का जबरदस्त करेक्शन आया है. निचले स्तर पर स्टॉक में खरीदारी करने पर रिस्क लिमिटेड है. प्लास्टिक पाइप बनाने वाली यह दिग्गज कंपनी है जिसके पास 30 सालों का अनुभव है. फिलहाल कंपनी डिस्ट्रीब्यूटर को अपने प्रोडक्ट्स बेचती है. ये डिस्ट्रीब्यूटर आगे होलसेलर्स, रीटेलर्स और कंज्यूमर्स को बेचते हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:36 AM IST