Fundamental Picks: अगर आप शॉर्ट टू मीडियम टर्म के निवेशक हैं तो आपके लिए ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्यॉरिटीज ने अगले 6-9 महीने के लिए चार शेयरों में निवेश की सलाह दी है. इन चारों शेयरों को किस प्राइस रेंज में खरीदना है, क्या टारगेट रखना है, गिरावट आने पर किन स्तरों पर उसे ऐड करना है, इन तमाम चीजों की जानकारी ब्रोकरेज की रिपोर्ट में दी गई है. आइए इस रिपोर्ट को विस्तार से समझते हैं.
1/4
Care Ratings
Care Ratings को अगली 2 तिमाही के लिए खरीदना है. पहला टारगेट 708 रुपए और दूसरा टारगेट 748 रुपए का है. 17 जनवरी को यह शेयर 628 रुपए पर बंद हुआ. 635-650 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह है. 560-575 रुपए के रेंज में आने पर ऐड करने की सलाह है.
2/4
IRCON International
IRCON International में अगली 2-3 तिमाही के लिए खरीद की सलाह है. पहला टारगेट 70 रुपए और दूसरा टारगेट 75.55 रुपए का है. 17 जनवरी को यह शेयर 61 रुपए पर बंद हुआ. 62 – 64.25 रुपए के दायरे में खरीदना है. गिरावट आने पर 54.25-56.25 रुपए के रेंज में ऐड करना है.
Rail Vikas Nigam लिमिटेड में अगली 2-3 तिमाही के लिए खरीद की सलाह है. 17 जनवरी को यह शेयर 74.45 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. पहला टारगेट 81 रुपए और दूसरा टारगेट 86.5 रुपए का दिया गया है. 71-74 रुपए के रेंज में खरीद की सलाह है. गिरावट आने पर 64-66 रुपए के रेंज में और ऐड करने की सलाह है.
4/4
The Anup Engineering
The Anup Engineering के स्टॉक को अगली 2-3 तिमाही के लिए खरीदने की सलाह है. 17 जनवरी को यह शेयर 965 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. पहला टारगेट 1021 रुपए और दूसरा टारगेट 1115 रुपए का दिया गया है. 908-925 रुपए के रेंज में खरीद की सलाह है. गिरावट आने पर 825-845 रुपए के रेंज में ऐड करना है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
recommended PHOTOS
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.