ये 5 दमदार शेयर पोर्टफोलियो को देंगे पावर, होगी शानदार कमाई; चेक कर लें टारगेट
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Dec 15, 2022 07:23 AM IST
Stocks to Buy: यूएस फेड ने एक बार फिर ब्याज दरें बढ़ाई है. महंगाई को कम करने के लिए 50 bps का इजाफा ब्याज दरों में हुआ है. अमेरिका में इंटरेस्ट रेट अब 15 सालों के टॉप पर है. अमेरिकी बाजार पर इस बढ़ोतरी का असर दिखा. Dow Jones 0.42 फीसदी, नैस्डैक 0.76 फीसदी और S&P 500 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए. इसका असर आज घरेलू बाजारों पर देखने को मिलेगा. बुधवार को घरेलू बाजार हरे निशान में बंद हुए थे. इस बीच, अर्निंग्स अपडेट और कॉरपोरेट डेवलपमेंट के दम पर कई शेयर आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ क्वालिटी शेयरों में निवेश की सलाह दी है. हमने यहां 5 शेयर लिये हैं. इन स्टॉक्स में आगे मौजूदा भाव से 29 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है.
1/5
UltraTech Cement
2/5
V Guard
TRENDING NOW
3/5
SRF Limited
4/5
Bank of Baroda
5/5