Stocks to Buy: ये हैं कमाई वाले 5 तगड़े शेयर; Buy की सलाह, दिला सकते हैं 31% तक रिटर्न
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Oct 21, 2022 07:37 AM IST
Stocks to Buy: सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को ग्लोबल मार्केट में सुस्ती है. मजबूत शुरुआत के बाद लगातार दूसरे दिन अमेरिकी बाजार फिसले. दिन की ऊंचाई से डाओ जोंस 500 अंक फिसलकर करीब 100 अंक नीचे बंद 30,334 के स्तर पर बंद हुआ. नैस्डैक में 65 अंकों की गिरावट आई. S&P 500 में 0.80% की गिरावट रही. दूसरी ओर, घरेलू बाजारों में गुरुवार को लगातार पांचवे सत्र तेजी बनी रही. बाजार में जारी इस उतार-चढ़ाव के बीच क्वालिटी शेयरों में पैसा बनाने का भी मौका है. गिरावट में कई शेयर आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउसेस ने लंबी अवधि के नजरिए से कुछ क्वालिटी शेयरों में निवेश की सलाह दी है. हमने यहां 5 स्टॉक्स पर उनकी राय दी है. इन स्टॉक्स में 31 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है.
1/5
Heidelbergcement India
2/5
Praj Industries Ltd
TRENDING NOW
3/5
V-Mart Retail Ltd
4/5
Polycab India
5/5