Stocks to buy: सिर्फ 3 महीने में मिल सकता है 25% तक रिटर्न, ब्रोकरेज ने इन 5 स्टॉक्स पर दी शॉर्ट टर्म कॉल
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Dec 02, 2022 08:03 AM IST
Stocks to buy: ग्लोबल बाजारों से सुस्ती के संकेत हैं. SGX निफ्टी से मिले संकेतों से शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार की सपाट से निगेटिव शुरुआत हो सकती है. गुरुवार को अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला. उतार-चढ़ाव के बीच Dow Jones करीब 200 अंक गिरा तो Nasdaq नीसे से सौ अंक सुधरकर सपाट बंद हुआ. इस बीच, ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ स्टॉक्स पर 3 महीने के नजरिए से पोजिशनल कॉल दी है. इन शेयरों में मौजूदा भाव से 26 फीसदी तक का रिटर्न देखने को मिल सकता है.
1/5
Bombay Burmah
2/5
Pfizer
TRENDING NOW
3/5
L&T Technology Services
4/5
Mphasis
5/5