मजबूत फंडा वाले PNC Infratech और CSB Bank में BUY की सलाह; मिलेगा 22% तक रिटर्न, जानें टारगेट्स
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Apr 06, 2023 02:00 PM IST
Stocks to Buy: रिजर्व बैंक ने बाजार को चौंका दिया और रेपो रेट में किसी तरह के बदलाव नहीं करने का फैसला किया. बाजार पर इसका सकारात्मक असर दिख रहा है और सेंसेक्स में करीब 200 अंकों का उछाल है. ग्लोबल मार्केट को लेकर जो निगेटिव सेंटिमेंट है, उसका असर हावी है. ऐसे में अगर कोई निवेशक स्टॉक में निवेश करना चाहता है तो उसका मजबूत फंडामेंटल जरूरी है. यह वोलाटिलिटी के दौर में रिस्क को कम करता है. ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्यॉरिटीज ने मजबूत फंडा वाले स्टॉक्स को आपके लिए चुना है.
1/4
PNC Infratech target price
ब्रोकरेज ने इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनी PNC Infratech को मजबूत फंडा के आधार पर चुना है. यह शेयर आधे फीसदी की मजबूती के साथ 287 रुपए के स्तर पर है. ब्रोकरेज ने इसे 286-292 रुपए के दायरे में खरीदने की सलाह दी है. गिरावट आने पर 255-260 रुपए के दायरे में ADD करना है. बेस केस का टारगेट 319 रुपए और बुल केस का टारगेट 352 रुपए का है. वर्तमान स्तर से टारगेट प्राइस 22 फीसदी से ज्यादा है.
2/4
PNC Infratech Shares
PNC Infratech में अगली 3-4 तिमाही के लिए निवेश की सलाह दी गई है. यह शेयर अभी 287 रुपए के स्तर पर है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 352 रुपए और न्यूनतम स्तर 219 रुपए का है. इस स्टॉक में एक हफ्ते में आधे फीसदी, एक महीने में एक फीसदी और तीन महीने में 9.25 फीसदी की गिरावट आई है. एक साल में करीब 11 फीसदी और तीन साल में 215 फीसदी का रिटर्न दिया है.
TRENDING NOW
3/4
CSB Bank Shares
CSB Bank का शेयर 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 256 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 244-248 रुपए के दायरे में इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है. गिरावट की स्थिति में 221-225 रुपए के दायरे में ऐड करना है. बेस केस का टारगेट 270 रुपए और बुल केस का टारगेट 295 रुपए का है. वर्तमान स्तर से यह स्टॉक 15 फीसदी से ज्यादा है.
4/4