Motilal Oswal Pick: घरेलू शेयर बाजार बुधवार (29 मई) को करीब एक फीसदी गिरावट की गिरावट के साथ बंद हुए. इस उतार-चढ़ाव के बीच ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने लॉन्ग टर्म के लिए कुछ शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. हमने यहां 5 स्टॉक Cello World, Happy Forgings, LIC, Campus Activewear, EPL लिए हैं.
1/5
Cello World
Cello World के शेयर पर Motilal Oswal ने BUY की रेटिंग दी है. टारगेट 1,090 है. 29 मई 2024 को शेयर 860 पर बंद हुआ.
2/5
Happy Forgings
Happy Forgings के शेयर पर Motilal Oswal ने BUY की रेटिंग दी है. टारगेट 1,260 है. 29 मई 2024 को शेयर 1,100 पर बंद हुआ.
LIC के शेयर पर Motilal Oswal ने BUY की रेटिंग दी है. टारगेट 1270 है. 29 मई 2024 को शेयर 995 पर बंद हुआ.
4/5
Campus Activewear
Campus Activewear के शेयर पर Motilal Oswal ने BUY की रेटिंग दी है. टारगेट 295 है. 29 मई 2024 को शेयर 293 पर बंद हुआ.
5/5
EPL
EPL के शेयर पर Motilal Oswal ने BUY की रेटिंग दी है. टारगेट 250 है. 29 मई 2024 को शेयर 180 पर बंद हुआ.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
recommended PHOTOS
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.