शेयर बाजार में मंगलवार को तगड़ा एक्शन देखने को मिल रहा. ऑल टाइम हाई के बाद करेक्शन है. बाजार की हलचल में कमाई के लिए ब्रोकरेज ने 5 दमदार शेयर पिक किए हैं. इन शेयरों में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश की राय दी है.
1/5
Indus Towers
Citi ने Indus Towers शेयर पर खरीदारी की रेटिंग दी है. शेयर पर 320 रुपए का है.
2/5
Interglobe Aviation
Citi ने Interglobe Aviation के शेयर पर खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है. शेयर पर 3700 रुपए का टारगेट दिया है.
Macquarie ने टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Steel के शेयर पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है. शेयर पर 162 रुपए का टारगेट दिया है.
4/5
Pidilite
Jefferies ने Pidilite के शेयर पर होल्ड की रेटिंग को बरकरार रखा है. शेयर पर 2930 रुपए का टारगेट दिया.
5/5
Eicher Motors
Macquarie ने Eicher Motors के शेयर पर Neutral रेटिंग दी है. शेयर पर 3987 रुपए का टारगेट दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
recommended PHOTOS
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.