अनिल सिंघवी इस Pharma Stock पर सुपर बुलिश, 80% अपसाइड का दिया बड़ा टारगेट
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी फार्मा सेक्टर की कंपनी Jubilant Pharmova को लॉन्ग टर्म के लिए चुना है. अगले 2 साल के लिहाज से 80 फीसदी अपसाइड का टारगेट दिया है.
Pharma Stocks to BUY: शेयर बाजार पर इस समय भारी दबाव है. ईरान-इजरायल क्राइसिस के कारण लगातार बिकवाली देखी जा रही है. लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए यह मौका है कि क्वॉलिटी स्टॉक्स में निचले स्तरों पर खरीदारी का मौका बन रहा है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने वेल्थ क्रिएशन के लिए फार्मा सेक्टर की कंपनी Jubilant Pharmova को चुना है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में यह साढ़े चार फीसदी की गिरावट के साथ 670 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. मार्केट गुरु इस स्टॉक में 2 साल के लिहाज से निवेश की सलाह दी है.
Jubilant Pharmova Share Price Target
Jubilant Pharmova एक मल्टीबैगर फार्मा स्टॉक है. अभी यह शेयर 670 रुपए के स्तर पर है. 18 अप्रैल को इसने 725 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था. मार्केट गुरु ने अगले 2 साल के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. टारगेट 1200 रुपए का दिया है. हर 10% की गिरावट पर SIP करने की सलाह है. कंपनी का फंडामेंटल और आउटलुक मजबूत है. ऐसे में अगर किसी कारणवश स्टॉक में करेक्शन दिखता है तो वह निवेशकों के लिए बड़ा मौका बनेगा. 18 अप्रैल को यह शेयर 700 रुपए पर था. ऐसे में टारगेट प्राइस 70% से ज्यादा है. आज के भाव से टारगेट करीब 80% ज्यादा है.
💵Stock In Action | ₹700 का ये फार्मा शेयर ₹1200 का होगा !
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 18, 2024
इस फार्मा शेयर को 2 साल के लिए अपने पोर्टफोलियो में रखें...
हर 10% की गिरावट पर SIP करें...#StockMarket #Investment #StocksToWatch @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/EdMzWaxXYJ
Jubilant Pharmova पर क्यों है अनिल सिंघवी को भरोसा?
Jubilant Pharmova कैश मार्केट का शेयर है. हाल ही में एक खबर आई कि अमेरिका स्थित एक लॉस मेकिंग कंपनी को बंद कर दिया गया है. उससे पहले भारत में कंपनी के एक प्लांट पर USFDA का इंस्पेक्शन किया गया और सबकुछ सही पाया गया. मैनेजमेंट ने अमेरिकी प्लांट को बंद करने का फैसला लिया और अब इंडियन प्लांट से अमेरिकी बाजार में एक्सपोर्ट किया जाएगा. इस स्टॉक में निवेश का यह बड़ा ट्रिगर है.
जनवरी में पिक ऑफ द ईयर के रूप में चुना था
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अनिल सिंघवी ने जनवरी के महीने में इस स्टॉक को पिक ऑफ द ईयर के रूप में चुना था. उस समय यह शेयर 545 रुपए के स्तर पर था. तब उन्होंने 750 रुपए का पहला और 1200 रुपए का दूसरा टारगेट दिया था. यह स्टॉक पहले टारगेट के करीब है. कुल मिलाकर कंपनी का ग्रोथ प्रॉस्पेक्ट दमदार नजर आ रहा है.
Jubilant Pharmova Share Price History
Jubilant Pharmova के शेयर ने एक महीने में करीब 20 फीसदी, तीन महीने में 17 फीसदी, इस साल अब तक 16 फीसदी, छह महीने में 65 फीसदी, एक साल में 120 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है. यह शेयर अभी 670 रुपए के स्तर पर है. 18 अप्रैल को 725 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था. 23 जनवरी को यह शेयर 532 रुपए के स्तर पर था जो इस साल का न्यूनतम स्तर है. 2 अप्रैल को यह 566 रुपए के स्तर पर था जो इस महीने का न्यूनतम स्तर है. मार्च के करेक्शन में 14 तारीख को यह 538 रुपए के स्तर तक फिसला था.
02:15 PM IST