2024 में ये 6 शेयर कराएंगे तगड़ा मुनाफा, ICICI Direct ने बनाया टॉप पिक्स; नोट करें टारगेट, स्टॉपलॉस
2024 Top 6 Stocks to buy: ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट ने नए साल के लिए Quant Picks for 2024 बताए हैं. इनमें ब्रोकरेज ने 6 शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है. इन स्टॉक्स में 34 फीसदी तक का जोरदार रिटर्न आ सकता है.
New Year 2024 stock Picks
New Year 2024 stock Picks
2024 Top 6 Stocks to buy: मजबूत ग्लोबल सेंटीमेंट्स के दम पर शेयर बाजार में तेजी बनी हुई है. सेंसेक्स 71,000 के पार और निफ्टी 21300 से आगे कारोबार कर कर रहा है. बीते कारोबारी सेशन (21 दिसंबर) को बाजार हरे निशान में बंद हुए थे. बाजार की इस रैली के बीच नया साल 2024 दस्तक देने वाला है. ऐसे में नए साल के लिए दमदार स्टॉक्स को पोर्टफोलियो में शामिल करने का अच्छा मौका है. ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट ने नए साल के लिए Quant Picks for 2024 बताए हैं. इनमें ब्रोकरेज ने 6 शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है. इन स्टॉक्स में 34 फीसदी तक का जोरदार रिटर्न आ सकता है.
Dalmia Bharat
Dalmia Bharat के स्टॉक को ICICI डायरेक्ट में BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 2700 रुपये का है. स्टॉपलॉस 1838 रुपये रखना है. बाइंग रेंज 2110-2190 है. 21 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 2239 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 21 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Federal Bank
Federal Bank के स्टॉक को ICICI डायरेक्ट में BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 190 रुपये का है. स्टॉपलॉस 123 रुपये रखना है. बाइंग रेंज 143-150 है. 21 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 154 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 24 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Gail
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Gail के स्टॉक को ICICI डायरेक्ट में BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 188 रुपये का है. स्टॉपलॉस 109 रुपये रखना है. बाइंग रेंज 134-140 है. 21 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 140 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 34 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Hindustan Copper
Hindustan Copper के स्टॉक को ICICI डायरेक्ट में BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 268 रुपये का है. स्टॉपलॉस 163 रुपये रखना है. बाइंग रेंज 195-205 है. 21 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 218 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 23 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
IPCA Lab
IPCA Lab के स्टॉक को ICICI डायरेक्ट में BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1370 रुपये का है. स्टॉपलॉस 880 रुपये रखना है. बाइंग रेंज 1025-1065 है. 21 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 1064 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 29 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Shriram Finance
Shriram Finance के स्टॉक को ICICI डायरेक्ट में BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 2570 रुपये का है. स्टॉपलॉस 1685 रुपये रखना है. बाइंग रेंज 1965-2025 है. 21 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 2016 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 27 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:00 PM IST