6 महीने के बाद हटा RBI का बैन, NBFC Stock ने पकड़ी रफ्तार; ₹600 तक जाएगा भाव
NBFC Stocks to BUY: रिजर्व बैंक ने IIFL Finance के गोल्ड लोन बिजनेस पर 6 महीने के बाद बैन हटाया है. इसके बाद शेयर में तेजी है. डोमेस्टिक ऐनालिस्ट मोतीलाल ओसवाल ने इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी है. जानिए टारगेट क्या है.
IIFL Finance Share Price Target.
IIFL Finance Share Price Target.
6 महीने के बाद रिजर्व बैंक ऑप इंडिया ने IIFL Finance के गोल्ड लोन बिजनेस पर लगाए बैन को वापस ले लिया है. 19 सितंबर को यह फैसला बाजार बंद होने के बाद लिया गया था. 20 सितंबर यानी शुक्रवार को शेयर 7 फीसदी की मजबूती के साथ 530 रुपए पर बंद हुआ. डोमेस्टिक ऐनालिस्ट मोतीलाल ओसवाल ने बैन के हटने के बाद इस स्टॉक में BUY की रेटिंग दी है और बड़ा टारगेट दिया है.
गोल्ड की कीमत में तेजी सेक्टर के लिए टेलविंड
अपनी रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने कहा कि गोल्ड लोन बिजनेस पर बैन हटने के बाद यह NBFC अपना मार्केट शेयर दोबारा हासिल करने की दिशा में काम करेगा. बता दें कि 4 मार्च 2024 को जब रिजर्व बैंक ने बैन लगाया था तब इसका गोल्ड लोन AUM 26081 करोड़ रुपए का था. 5 अगस्त 2024 को यह घटकर 12162 करोड़ रुपए पर आ गया था जो आधे से भी कम है. ब्रोकरेज मानना है कि सितंबर में जब इससे बैन हटा है तो इसका गोल्ड लोन AUM 10500 करोड़ रुपए के करीब होगा. गोल्ड का प्राइस हाई है और आगे भी बने रहने की उम्मीद है जिसके कारण ओवरऑल यह सेक्टर के लिए टेलविंड है.
वैल्युएशन अट्रैक्टिव, री-रेटिंग संभव
RBI बैन हटने से पहले मीडिया रिपोर्ट्स में क्रेडिट रेटिंग घटाने की भी खबर थी. फिलहाल, यह निगेटिव न्यूज एपिसोड से बाहर हो चुका है. मैनेजमेंट ने इस दौरान किसी भी ब्रांच को बंद नहीं किया और ना ही किसी एंप्लॉयी को बाहर निकाला. ऐसे में यह अब नई पारी के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रहा है. फिलहाल यह शेयर FY26 के अनुमानित बुक वैल्यु के 1.5x और 10x के प्राइस टू अर्निंग मल्टीपल पर कारोबार कर रहा है. आने वाले समय में इसकी री-रेटिंग संभव है.
IIFL Finance Share Price Target
TRENDING NOW
तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए मोतीलाल ओसवाल ने IIFL Finance के लिए BUY की रेटिंग और 600 रुपए का टारगेट दिया है. फिलहाल यह शेयर 530 रुपए पर है. इस स्टॉक का 52 वीक्स हाई 684 रुपए का है और लो 304 रुपए का हो जो इसने 27 मार्च 2024 को बनाया था. पिछले एक महीने में शेयर में 15 फीसदी, तीन महीने में 12 फीसदी और छह महीने में 62 फीसदी का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:05 PM IST