रिकॉर्ड लो पर यह NBFC Stock, अगली दिवाली तक दे सकता है 80% रिटर्न
NBFC Stocks to BUY: एक्सपर्ट ने दिवाली से पहले माइक्रो फाइनेंस की दिग्गज कंपनी Spandana Sphoorty में खरीद की सलाह दी है. यह शेयर रिकॉर्ड लो पर है. वर्तमान स्तर से 80% तक की तेजी आ सकती है.
Best NBFC Stocks to BUY.
Best NBFC Stocks to BUY.
NBFC Stocks to BUY: फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है. दुर्गापूजा के बाद अब लोग दिवाली की तैयारी कर रह हैं और यह इन्वेस्टमेंट का सबसे उपयुक्त समय होता है. दिवाली इन्वेस्टमेंट आइडिया यानी 'DII PICK' के तहत जी बिजनेस के पैनलिस्ट शरद अवस्थी ने एक ऐसे NBFC Stock को चुना है जो इस समय रिकॉर्ड लो स्तर पर है. एक्सपर्ट का मानना है कि इस दिवाली पर अगर खरीदेंगे तो अगली दिवाली तक यह करीब डबल हो सकता है. इस स्टॉक का नाम है Spandana Sphoorty और शेयर 500 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है.
सेक्टोरल हेडविंड के बाद रिकवरी की तैयारी
Spandana Sphoorty एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी है जो मुख्य रूप से रूरल इंडिया में अपना बिजनेस करती है. खासकर यह कंपनी घर की महिलाओं को एम्पावर करने के लिए लोन देती है. एक्सपर्ट ने कहा कि हीट वेब और स्टेट इलेक्शन के कारण ओवरऑल माइक्रो फाइनेंस इंडस्ट्री के लिए पिछला कुछ समय कठिन रहा. रिकवरी में आई समस्या के कारण NPA का बोझ बढ़ा है. अब यहां रिकवरी की उम्मीद है. ऐसे में इस कंपनी समेत ओवरऑल इंडस्ट्री का आउटलुक अच्छा है.
🎇🌟 दिवाली से पहले निवेश की तैयारी : निवेश के लिए शानदार 'DII PICK'
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 17, 2024
दिवाली के दमदार रिटर्न वाले शेयर - शरद अवस्थी की 'DII PICK'
मुनाफे के लिए कहां निवेश का मौका?@sharad_avasthi @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/XHzKUVhBba
Spandana Sphoorty Share Price Target
एक्सपर्ट ने Spandana Sphoorty के लिए अगले 12 महीने का टारगेट 900 रुपए का दिया है. यह शेयर 500 रुपए पर कारोबार कर रहा है और इंट्राडे में इसने 493 रुपए का नया लो बनाया है. 12 जनवरी को स्टॉक ने 1243 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था. जनवरी से अब तक स्टॉक में लगातार गिरावट आई है. 2023 में इस स्टॉक ने 470 रुपए का लो बनाया था. ऐसे में डाउनसाइड रिस्क लिमिटेड नजर आ रहा है.
TRENDING NOW
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:32 PM IST