नवरात्रि Pick में एक्सपर्ट ने चुना यह स्मॉलकैप स्टॉक, 40% से ज्यादा मिलेगा रिटर्न
Navratri Pick के तौर पर एक्सपर्ट ने EV समेत डीजल और इंडस्ट्रियल इंजन बनाने वाली कंपनी Greaves Cotton को चुना है. अगली नवरात्रि तक 40 फीसदी का दमदार रिटर्न मिल सकता है.
Greaves Cotton Share Price Target.
Greaves Cotton Share Price Target.
शेयर बाजार में भयंकर बिकवाली है. निफ्टी 2 फीसदी टूटकर 25300 के नीचे फिसल गया है. बाजार का मूड-माहौल तेजी से बिगड़ता दिख रहा है. नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. इस अवसर पर सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने अगली नवरात्रि तक के आधार पर लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए इंजन बनाने वाली स्मॉलकैप कंपनी Greaves Cotton को चुना है. यह शेयर फिलहाल 175 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है.
Greaves Cotton Share Price Target
एक्सपर्ट ने Greaves Cotton के लिए अगली नवरात्रि का टारगेट 250 रुपए का दिया है. वर्तमान स्तर से यह टारगेट 40 फीसदी से अधिक है. इस स्टॉक का 52 वीक्स हाई 193 रुपए का है जो इसने 18 सितंबर को बनाया था. जनवरी 2022 में इस स्टॉक ने 259 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था.
💸#NavratriOnZee : नवरात्रि में दमदार रिटर्न वाले #Stocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 3, 2024
"नवरात्रि Pick" में विकास सेठी से जानिए इस नवरात्रि कौनसा खरीदें शेयर, क्या रखें टार्गेट्स?@AnilSinghvi_ @vikassethi_SF #StocksToBuy #investments #Navratri2024 pic.twitter.com/lq36IEzz7j
Greaves Cotton का EV पर फोकस
Greaves Cotton डीजल इंजन, इंडस्ट्रियल इंजन और ऑटो इंजन बनाती है. महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स जैसे दिग्गज नाम इसकी क्लाइंट लिस्ट में आती हैं. फिलहाल कंपनी का फोकस दोपहिया, तीन पहिया वाहन और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर है. EV सेगमेंट में दोपहिया और तीन पहिया वाहन पर सरकार का विशेष फोकस है जिसका लाभ इसे मिलेगा.
Greaves Cotton का आउटलुक दमदार
TRENDING NOW
SBI ATM Card पर लगते हैं कई तरह के चार्ज, Free का समझकर लोग नहीं देते ध्यान, अकाउंट से कटते रहते हैं पैसे!
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
दिग्गज रियल्टी कंपनी लॉन्च करेगी ‘सुपर लक्जरी’ प्रोजेक्ट, ₹100 करोड़ से ज्यादा होगी एक फ्लैट की कीमत, स्टॉक पर रखें नजर
एक्सपर्ट का मानना है कि अगले कुछ समय में Greaves Cotton के अलग-अलग बिजनेस सेगमेंट का डीमर्जर हो सकता है. इसके कारण वैल्यु अनलॉकिंग होगी. जून तिमाही का रिजल्ट शानदार रहा था. ऐसे में लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए यहां बड़ा मौका है. ग्रीव्स कॉटन ने एक महीने में 9 फीसदी, तीन महीने में 20 फीसदी, इस साल अब तक 13 फीसदी और एक साल में 30 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:29 PM IST