25% करेक्शन के बाद फिर रॉकेट बनेगा Navratna PSU Stock, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदें, ₹286 तक जाएगा भाव
Navratna PSU Stock to Buy: ब्रोकरेज हाउस नुवामा (Nuvama) ने NMDC पर बुलिश है और 33 फीसदी अपसाइड के लिए खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि आयरन ओर की कीमतों में गिरावट के चलते NMDC स्टॉक के दबाव आया लेकिन अब कीमतों में बॉटम आउट हो चुका है.
Navratna PSU Stock to Buy
Navratna PSU Stock to Buy
Navratna PSU Stock to Buy: आयरन ओर की देश की सबसे बड़ी कंपनी NMDC के शेयर में अच्छा खासा करेक्शन के बाद एक बार तेजी का सेंटीमेंट दिखाई दे रहा है. अपने 52 वीक हाई से करीब 25 फीसदी करेक्शन के बाद कल (12 सितंबर) एनएमडीसी में जोरदार तेजी आई. शुक्रवार को शेयर बाजार खुलते ही 1 फीसदी से ज्यादा उछल गया. पिछले सेशन में करीब 4.5 फीसदी उछलकर बंद हुआ था. ब्रोकरेज आउटलुक के दम पर ब्रोकरेज हाउस नुवामा (Nuvama) ने NMDC पर बुलिश है और 33 फीसदी अपसाइड के लिए खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि आयरन ओर की कीमतों में गिरावट के चलते NMDC स्टॉक के दबाव आया लेकिन अब कीमतों में बॉटम आउट हो चुका है. इसके चलते एनएमडीसी के शेयर में आगे अच्छा मूवमेंट आ सकता है.
NMDC: ₹286 तक जाएगा भाव
ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) ने अगले 1 साल के लिहाज से NMDC के शेयर में BUY रेटिंग दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 286 दिया है. 12 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 215 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 33 फीसदी का तगड़ा उछाल आ सकता है. यह शेयर अपने 52 वीक हाई से करीब 25 करेक्ट हो चुका है. BSE पर NMDC का 52 वीक हाई 286.35 और लो 135.30 है. कंपनी का मार्केट कैप 63,154 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
NMDC: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज फर्म नुवामा का कहना कि ग्लोबल बाजार में आयरन ओर की कीमतों में गिरावट के चलते एनएमडीसी के स्टॉक पर दबाव आया है. इसके अलावा, श्रमिकों की हड़ताल, भारी मानसून और लॉजिस्टिक्स में कुछ दिक्कजों के चलते उत्पादन कम हुआ. इसका भी असर रहा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज का मानना है कि ग्लोबल आयरन ओर कीमतों में करीब USD90/t पर बॉटम आउट हो चुका है. FY25E/26E में कीमतों में रिकवरी आने की उम्मीद है और एवरेज USD105–110/t का लेवल दिखा सकता है. NMDC के कीमतों में बड़ी गिरावट की संभावना कम है क्योंकि डिमांड में अच्छी तेजी आई है. इसके अलावा ग्लोबल बाजार में कीमतों में एक रिकवरी है. ब्रोकरेज का मानना है कि H2FY25 में एनएमडीसी का वॉल्यूम रिवकरी होगा.
NMDC Share Price History
NMDC के शेयर में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन तेजी है. बाजार खुलते ही स्टॉक 1 फीसदी से ज्यादा उछल गए. लॉन्ग टर्म में शेयर की परफॉर्मेंस देखें, तो बीते एक साल में यह 55 फीसदी उछल चुका है. छह महीने में शेयर का रिटर्न 10 फीसदी के आसपास है. बीते 3 महीने में शेयर में अच्छा करेक्शन आया और करीब 18 फीसदी टूट गया है. 52 वीक के हाई शेयर करीब 25 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा था.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:30 AM IST