₹260 तक पहुंचेगा ये Navratna PSU Stock, दमदार आउटलुक से पकड़ेगा रफ्तार; सालभर में मिला 85% रिटर्न
Navratna PSU Stock to Buy: ग्लोबल ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) स्टॉक पर बुलिश है. दमदार प्रोडक्शन और वॉल्यूम ग्रोथ आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज ने शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है.
Navratna PSU Stock to Buy
Navratna PSU Stock to Buy
Navratna PSU Stock to Buy: देश की सबसे बड़ी आयरन ओर प्रोड्यूसर नवरत्न कंपनी NMDC के शेयर में सोमवार (1 अप्रैल) को जोरदार तेजी है. शुरुआती सेशन के दौरान स्टॉक में 4 फीसदी से ज्यादा उछाल देखने को मिला. बीते एक साल में में 85 फीसदी उछल चुके इस स्टॉक पर ग्लोबल ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) बुलिश है. दमदार प्रोडक्शन और वॉल्यूम ग्रोथ आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज ने शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है.
NMDC: ₹260 टच करेगा ये शेयर
मोतीलाल ओसवाल ने सरकारी कंपनी NMDC के स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 260 रुपये रखा है. 28 मार्च 2024 को शेयर का भाव 202 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से आगे शेयर करीब 29 फीसदी का दमदार रिटर्न दे सकता है. बीते एक साल में यह शेयर 85 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे सकता है. जबकि 6 महीने में शेयर करीब 42 फीसदी उछल चुका है. इस साल अब तक शेयर सपाट रहा है.
NMDC: ₹260 टच करेगा ये शेयर
ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि कंपनी की अगली परफॉर्मेंस वॉल्यूम ग्रोथ और कैपेसिटी एक्सपेंशन से आने की उम्मीद है. FY25E तक NMDC 50mt का प्रोडक्शन पार करने के ट्रैक पर था. शेयर की वैल्युएशंस आकर्षक है. शेयर 4.5x FY26E EV/EBITDA और 1.7x FY26E P/B पर ट्रेड कर रहा है. हाल ही में इंटरनेशनल कीमतों में करेक्शन के मुताबिक NMDC ने लम्प्स के लिए 200 रुपये प्रति टन और फाइन्स के लिए 250 रुपये प्रति टन की कटौती है. हालांकि इस प्राइस कटौती से नियर टर्म ग्रोथ पर असर आ सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज फर्म का कहना है, एनएमडीसी का टारगेट इसकी भरपाई के लिए वॉल्यूम में लगातार सुधार करना है. वॉल्यूम के मजबूत आउटलुक और स्टील सेक्टर की मजबूत मांग को देखते हुए स्टॉक पर टारगेट प्राइस 260 रुपये (6x FY26E EV/EBITDA) के साथ खरीदारी की सलाह है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:23 PM IST