Navratna Metal Stock बना ब्रोकरेज का टॉप पिक, 1 साल में 130% रिटर्न; जानें नया टारगेट
Navratna Metal Stocks: डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल ने नॉन-फेरस मेटल स्टॉक्स में कवरेज की शुरुआत की है. NALCO ब्रोकरेज का टॉप पिक है और अग्रेसिव टारगेट दिया गया है.
Best Metal Stocks to BUY.
Best Metal Stocks to BUY.
Navratna Metal Stocks to BUY: चीन की तरफ से स्टिमुलस पैकेज के ऐलान के बाद मेटल स्टॉक्स में अच्छा एक्शन देखा जा रहा है. डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल ने मेटल्स एंड माइनिंग सेक्टर को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है और इस सेगमेंट के 3 स्टॉक्स में कवरेज की शुरुआत की है. ब्रोकरेज ने नॉन-फेरस मेटल स्टॉक को लेकर रिपोर्ट जारी की है जो ओवरऑल एल्युमीनियम की डिमांड/सप्लाई पर आधारित है. Vedanta और Nalco के लिए BUY की रेटिंग दी गई है, वहीं Hindalco के लिए REDUCE रेटिंग के कवरेज की शुरुआत की है. Nalco ब्रोकरेज का टॉप पिक है.
नॉन-फेरस मेटल पर ब्रोकरेज का भरोसा
एमके ग्लोबल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि FY26 में एल्युमीनियम का भाव USD 2700/t रह सकता है जो FY24 में USD 2400/t था. कंपनियों का फोकस कॉस्ट घटाने और वैल्यु एडिशन बढ़ाने पर है. EV, ईवी बैटरी और सोलर सेक्टर का ग्रोथ रैपिड है. इंटरेस्ट रेट साइकिल का रिवर्सल हो चुका है. चीन की तरफ से स्टिमुलस का ऐलान किया जा रहा है जिससे डिमांड को सपोर्ट मिलेगा. कुल मिलाकर सेक्टर का आउटलुक अच्छा है.
Nalco Share Price Target
Nalco ब्रोकरेज का टॉप पिक है. उसके बाद Vedanta और फिर Hindalco का स्थान आता है. हिंडाल्कों के लिए 650 रुपए का टारगेट दिया गया है. वर्तमान में यह शेयर 750 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. Vedanta के लिए 600 रुपए का टारगेट दिया गया है. यह शेयर 500 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. Nalco के लिए 275 रुपए का टारगेट दिया गया है. यह शेयर 220 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है.
Nalco Share Price History
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Nalco एक नवरत्न कंपनी है. इसकी स्थापना साल 1981 में हुई थी. यह देश की सबसे बड़ी बॉक्साइटट, एल्युमीनिया, एल्युमीनियम कंपनियों में एक है. यह शेयर 225 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. इंट्राडे में इसने 232 रुपए का लाइफ हाई बनाया. पिछले एक महीने में शेयर में 25 फीसदी, तीन महीने में 15 फीसदी, इस साल अब तक 65 फीसदी, एक साल में 230 फीसदी और दो साल में 225 फीसदी का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:36 AM IST