3 साल में 200% रिटर्न देने वाले इस ने किया शेयर विभाजन का ऐलान, जानिए क्या है रिकॉर्ड डेट
पैकेजिंग इंडस्ट्री की कंपनी TPL Plastech का शेयर मंगलवार को 2.16 फीसदी की बढ़त के साथ 173 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. पिछले 3 सालों में शेयर ने निवेशकों को 200 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया.
शेयर बाजार में एक मल्टीबैगर स्टॉक ने बड़ा ऐलान किया है. स्मॉलकैप सेक्टर की कंपनी TPL Plastech ने शेयर विभाजन का ऐलान किया है. कंपनी भारत की दूसरी सबसे बड़ी ड्रम बनाने वाली कंपनी है, खासकर बल्क पैकेजिंग ड्रम बनाने का कारोबार है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक निवेशकों को TPL Plastech के 1 शेयर के बदले 5 शेयर मिलेंगे. कंपनी 29वीं सालाना बैठक में इसको मंजूरी मिली.
शेयर ने भरा निवेशकों की जेब
पैकेजिंग इंडस्ट्री की कंपनी TPL Plastech का शेयर मंगलवार को 2.16 फीसदी की बढ़त के साथ 173 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. पिछले 3 सालों में शेयर ने निवेशकों को 200 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया. हालांकि 5 सालों में निगेटिव रिटर्न दिया, क्योंकि शेयर 37.56 फीसदी टूटा. 2022 में अबतक शेयर में 4.75 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. शेयर का 52-हफ्तों की ऊंचाई 206 रुपए और न्यूनतम स्तर 105.30 रुपए है.
क्या है रिकॉर्ड डेट?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
28 सितंबर को हुई सालाना बैठक में शेयर विभाजन को मंजूरी मिली थी. इसमें 1 शेयर जिसकी फेस वैल्यू 10 रुपए है को विभाजित करके 2 रुपए करेगी. इससे निवेशकों को 1 शेयर के बदले 5 शेयर मिलेंगे. इसके लिए गुरुवार, 20 अक्टूबर 2022 को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है. जून 2022 तक के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी में प्रोमोटर की हिस्सेदारी 74.86 फीसदी है. DIIs की हिस्सेदारी 0.08 फीसदी, पब्लिक हिस्सेदारी 25.06 फीसदी है.
TPL Plastech का कारोबार
कंपनी ड्रम बनाने का कारोबार करती है. इसमें खासकर बल्क पैकेजिंग के लिए ड्रम तैयार करती है. कंपनी के पास 250 ग्राहकों का पोर्टफोलियो है, जिसमें केमिकल, पेट्रोकेमिकल, स्पेश्यालिटी केमिकल्स, फार्मास्युटिकल्स, FMCG सेक्टर की कंपनियां शामिल हैं.
शेयर बाजार में लौटी तेजी
मजबूत ग्लोबल संकेतों से बाजार में मंगलवा को जोरदार तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 58100 और निफ्टी 17250 के अहम स्तरों के पार बंद हुए. बाजार की चौतरफा तेजी में बैंकिंग, कैपिटल गुड्स, मेटल और IT शेयर सबसे आगे रहे. साथ ही विदेशी निवेशकों की खरीदारी, भारतीय करेंसी में मजबूती से बाजार को सपोर्ट मिला.
07:35 PM IST