कमाल का शेयर: सिर्फ 25 दिन में ₹1 लाख के बने ₹2 लाख, 5 साल में मिला 300% रिटर्न, बीते 4 सेशन से लगा रहा लोअर सर्किट
बाजार में कुछ ऐसे स्टॉक्स भी देखने को मिलते हैं, जिनमें कुछ दिनों या महीनों में ही निवेशकों का पैसा दोगुना-तिगुना हो जाता है. ऐसा ही एक शेयर टेक्सटाइल सेक्टर का सूर्यलता स्पिनिंग मिल्स लिमिटेड (Suryalata Spinning Mills Ltd) है.
(Representational Image)
(Representational Image)
शेयर बाजार में कई ऐसे शेयर हैं, जो निवेशकों के लिए लंबी अवधि में मल्टीबैगर साबित हुए हैं. बाजार में निवेशकों का पैसा डबल-ट्रिपल करने वाली कंपनियां ज्यादातर फंडामेंटल मजबूत, दमदार ऑर्डर बुक, अपने सेक्टर की दिग्गज और फाइनेंशियली लगातार ग्रोथ करने वाली होती हैं. वहीं, बाजार में कुछ ऐसे स्टॉक्स भी देखने को मिलते हैं, जिनमें कुछ दिनों या महीनों में ही निवेशकों का पैसा दोगुना-तिगुना हो जाता है. ऐसा ही एक शेयर टेक्सटाइल सेक्टर का सूर्यलता स्पिनिंग मिल्स लिमिटेड (Suryalata Spinning Mills Ltd) है. इस शेयर में बीते 20-25 दिन की परफॉर्मेंस देखें, तो यह 100 फीसदी उछल चुका है. खास बात यह है कि इस शेयर में बीते कुछ दिनों से लगातार लोअर और अपर सर्किट लग रहा है. शुक्रवार (17 मार्च 2023) को भी शेयर में लोअर सर्किट लगा. शेयर में आए इस प्राइस मूवमेंट पर BSE ने कंपनी से स्पष्टीकरण भी मांगा था.
Suryalata Spinning Mills: 25 दिन में पैसा डबल
सूर्यकला स्पिनिंग मिल्स के शेयर में बीते 25 दिन में ही 100 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. 20 फरवरी 2023 को शेयर का भाव 314.90 रुपये पर था. वहीं, 16 मार्च 2023 को शेयर के दाम 632.80 पर दर्ज किया गया. इस तरह निवेशकों को महज 25 दिन में 101 फीसदी का रिटर्न मिला. यानी, अगर किसी ने 25 दिन पहले इस शेयर में एक लाख रुपये लगाया, तो उसकी वैल्यू अभी 2 लाख रुपये हो गई है. इस स्टॉक की बीते पांच साल की परफॉर्मेंस देखें, तो इसमें निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न मिला है. स्टॉक का बीते 5 साल में अब तक का रिटर्न 336 फीसदी, बीते एक साल का 80 फीसदी, 2023 में अब तक 95 फीसदी और बीते 6 महीने में 81 फीसदी उछल चुका है.
BSE ने प्राइस मूवमेंट पर मांगा था जवाब
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
स्टॉक एक्सचेंज BSE ने कंपनी के शेयरों में अचानक हुए प्राइस मूवमेंट को देखते हुए निवेशकों के हितों को सुरक्षित रखने के मकसद से कंपनी मैनेजमेंट से स्पष्टीकरण मांगा था. बीएसई की ओर से 23 फरवरी 2023 को जवाब मांगा गया था. सूर्यकला स्पिनिंग मिल्स ने 24 फरवरी 2023 को अपना जवाब एक्सचेंज को सौंप दिया.
अपने स्पष्टीकरण में कंपनी ने कहा था कि उन्होंने 23 जनवरी 2023 को सनट्री सोलर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया था और इससे जुड़ी सभी जानकारियां एक्सचेंज को दी गई थी. इस अधिग्रहण के अलावा कंपनी की ओर से कोई और फाइनेंशयल ट्रांजैक्शन नहीं किया गया.
कंपनी ने जवाब में कहा, जहां तक प्राइस मूवमेंट का सवाल है, तो यह पूरी तरह मार्केट की स्थितियों और मार्केट ड्रिवेन है. और, इस पर कंपनी का कोई नियंत्रण नहीं है. इसके अलावा, कंपनी के पास कोई जानकारी, इवेंट या ऐसे एलान नहीं हैं, जिनका शेयर के भाव में उतार-चढ़ाव पर असर हो सकता है. कंपनी बाजार के लिए तय सभी नियमों का पालन करती है.
शेयर में लगातार लग रहा है सर्किट
BSE पर सूर्यकला स्पिनिंग मिल्स लिमिटेड के शेयर का बीते 10 दिन का मूवमेंट देखें, तो इसमें लगातार सर्किट देखने को मिल रहा है. बीते 10 मार्च को शेयर में 703.25 रुपये पर अपर सर्किट लगा. वहीं, 13 मार्च अपर सर्किट और 14 मार्च को अपर और लोअर दोनों सर्किट देखा गया.
इसके बाद 15, 16 और 17 मार्च को लगातार तीन दिन स्टॉक में लोअर सर्किट देखने को मिला है. स्टॉक ने 14 अप्रैल 2023 को 774.95 पर 52 हफ्ते का हाई बनाया था. जबकि, 23 दिसंबर 2023 को स्टॉक ने 272.4 का साल का लो देखा. BSE पर 17 मार्च 2023 को कंपनी का मार्केट कैप करीब 256 करोड़ रुपये रहा.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. यहां किसी भी तरह से निवेश की सलाह नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:46 PM IST