12 महीने के लिए खरीद लें ये 5 तगड़े शेयर, मिलेगा शानदार रिटर्न
Motilal Oswal top 5 Stocks for 1 year: ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने मजबूत फंडामेंटल वाले 5 शेयरों HPCL, Godrej Consumer, L&T Finance, HDFC Life, Coal India पर BUY की सलाह दी है.
Motilal Oswal top 5 Stocks to Buy
Motilal Oswal top 5 Stocks to Buy
Motilal Oswal top 5 Stocks for 1 year: मजबूत ग्लोबल सेंटीमेंट्स का घरेलू शेयर बाजारों पर शुक्रवार (20 सितंबर) को असर देखने को मिलेगा. तेजी वाले बाजार के बीच निवेशकों के लिए कुछ स्टॉक्स में लॉन्ग टर्म खरीदारी का मौका है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने मजबूत फंडामेंटल वाले 5 शेयरों HPCL, Godrej Consumer, L&T Finance, HDFC Life, Coal India पर BUY की सलाह दी है. इनमें निवेशकों को अगले एक साल में 30 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
HPCL
HPCL पर Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 460 है. 19 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 398 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक 16 फीसदी अपसाइड दिखा सकता है.
Godrej Consumer
Godrej Consumer पर Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 1700 है. 19 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 1450 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक 17 फीसदी अपसाइड दिखा सकता है.
TRENDING NOW
बाजार बंद होने के बाद Defence PSU पर आई बड़ी खबर, गुरुवार को शेयर पर होगा असर, 2 साल में 276% रिटर्न
3 अक्टूबर को कैबिनेट की स्पेशल मीटिंग, केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आ सकता है बड़ा फैसला- महंगाई भत्ते का होगा ऐलान?
L&T Finance
L&T Finance पर Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 230 है. 19 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 177 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक 30 फीसदी अपसाइड दिखा सकता है.
HDFC Life
HDFC Life पर Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 900 है. 19 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 700 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक 28 फीसदी अपसाइड दिखा सकता है.
Coal India
Coal India पर Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 600 है. 19 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 479 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक 25 फीसदी अपसाइड दिखा सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:49 AM IST