Midcap Stocks to Buy: ये मिडकैप शेयर कराएंगे तगड़ी कमाई, एक्सपर्ट्स को है भरोसा, जान लें TGT और स्टॉपलॉस
Midcap Stocks to Buy: कंपनियों की परफॉर्मेंस और स्टॉक की चार्ट परफॉर्मेंस के एनालिसिस के साथ आपको आज के SPL Midcap Stocks में एक्सपर्ट्स बताएंगे कि कौन से शेयरों में तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
Best Midcap Stocks: बाजार की उतार-चढ़ाव के बीच कुछ मिडकैप शेयर हैं, जिनपर स्टॉक एक्सपर्ट्स भरोसा जता रहे हैं. शॉर्ट टर्म से लेकर लॉन्ग टर्म तक में आप मिडकैप इंडेक्स में अच्छा दांव लगा सकते हैं. कंपनियों की परफॉर्मेंस और स्टॉक की चार्ट परफॉर्मेंस के एनालिसिस के साथ आपको आज के SPL Midcap Stocks में एक्सपर्ट्स बताएंगे कि कौन से शेयरों में तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. SMIFS के शरद अवस्थी और MSFL के जय ठक्कर ने आज ऐसे 6 शेयर चुने हैं जहां आप शॉर्ट, लॉन्ग और पोजीशनल टर्म में पैसा लगा सकते हैं. इन शेयरों में शामिल हैं- CreditAccess Grameen, KEC International, Balaji Amines, Jyothy Labs, Wockhardt और Star Health. एक्सपर्ट्स से इनका टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस भी जान लेते हैं.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए SMIFS के शरद अवस्थी ने दिए हैं ये 3 बेहतरीन Midcap Stocks
1. Short Term- CreditAccess Grameen
महिला स्वयं-सहायता समूहों को फाइनेंस करने वाली कंपनी है. इसका करंट लेवल 863 के आसपास है. 1000/1050 का टारगेट रहेगा. टारगेट प्राइस पर रहेगा. आने वाले समय में 25% इसकी पैरेंट कंपनी है CreditAccess NV स्ट्रॉन्ग कंपनी है. हाल-फिलहाल में इनको फंड इकट्ठा करने की जरूरत नहीं लग रही.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2. Positional Term- KEC International
केईसी इंटरनेशनल आरपीजी ग्रुप की कंपनी है. अगले दो साल काफी अच्छे रहेंगे. रेलवे में साढ़े तीन-चार हजार करोड़ का बिजनेस है. अर्निंग और रेवेन्यू ग्रोथ काफी स्ट्रॉन्ग रहेगी. ऑर्डरबुक पिछले साल में काफी रोबस्ट रहा है. अभी यह 445 के आसपास चल रहा है. इसका टारगेट 630 पर रहेगा.
3. Long Term- Balaji Amines
काफी अच्छी कंपनी है. काफी प्रॉडक्ट्स में बड़ा ओहदा है. अगले दो सालों में अर्निंग्स में 18-20% तक CAGR रह सकती है. इस स्टॉक का करंट लेवल 2697 के आसपास है. 4500 का टारगेट रहेगा.
✨#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 23, 2022
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए SMIFS के शरद अवस्थी से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- CreditAccess Grameen
Positional Term- KEC International
Long Term- Balaji Amines@AnilSinghvi_| @SmifsLimited| #StocksToBuy #StockMarketindia pic.twitter.com/4no9JICf7i
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए MSFL के जय ठक्कर को पसंद हैं ये 3 Midcap Stocks
1. Short Term- Jyothy Labs
शॉर्ट टर्म के लिए ज्योति लैब्स आज की पिक रहेगी. यह अभी 201 के आसपास ट्रेड कर रहा है. 270 के टारगेट के लिए खरीदकर चलना है. 170 का स्टॉपलॉस रखना है. इसमें 1:2 का
2. Positional Term- Wockhardt
पोजीशनल पिक में वोकहार्ट को चुना है. फार्मा स्टॉक है. वीकली वॉल्यूम्स में अपटिक देखने को मिल रहा है. 235 के आसपास ट्रेड करने को मिल रहा है. रिस्क-रिवॉर्ड व्यू से इसे 323/350 के टारगेट के लिए खरीदकर चलना है. 202 का स्टॉपलॉस रहेगा.
3. Long Term- Star Health
स्टार हेल्थ के स्टॉक में लिस्टिंग के बाद अच्छा-खासा करेक्शन दिखा, इसके बाद शार्प रिकवरी आई. अभी यह 580 के आसपास ट्रेड कर रहा है. 470 के नीचे का स्टॉपलॉस रहेगा. 902 के लिए खरीदकर चलना है.
✨#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 23, 2022
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए MSFL के जय ठक्कर से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Jyothy Labs
Positional Term- Wockhardt
Long Term- Star Health@AnilSinghvi_ | @JayThakkar22 | #StocksToBuy pic.twitter.com/OTZtcAjH2a
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में ट्रेडिंग की सलाह अलग-अलग स्टॉक एक्सपर्ट्स की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:25 PM IST